दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में एक व्यक्ति को अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ गया. छेड़छाड़ के आरोपियों ने पिता पर उस वक्त हमला कर दिया जब उसने अपनी बेटी से छेड़छाड़ के खिलाफ मामला दर्ज कराकर थाने से लौट रहा था. पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल में एडमिट कराया. वहीं एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है.
सीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि थाना ट्रोनिका सिटी पर एक व्यक्ति द्वारा गुरुवार को अपनी पुत्री के साथ छेडछाड़ होने के संबंध में एक सूचना पुलिस को दी गई. जब वह रिपोर्ट देकर वापस लौट रहा था तो उसके साथ दूसरे पक्ष के कुछ युवकों के द्वारा मारपीट की गई. इसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. मामले में अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है और पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. साथ ही मामले में कठोरतम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही है.
पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में ये पता चला है कि दोनों पक्षों में पहले भी आपस में विवाद हो चुका है. जिसमें पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के 30 व्यक्तियों को जेल भेजा था. पुलिस ने मामले की जांच का एक और एंगल भी देख रही है जो कि पुराने विवाद में इनके बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है. पुलिस इस झगड़े के अन्य पहलू को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद ओयो होटल के कमरा नंबर 109 में मिली युवक की लाश, पुलिस कर रही मामले की जांच