नई दिल्ली: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुए नाबालिग की हत्या में हर दिन नया खुलासा हो रहा है. अब पता चला है कि नाबालिग का हत्या से एक दिन पहले भी सिरफिरे आशिक साहिल से झगड़ा हुआ था. उस दौरान वह लड़की से मिलना चाहता था, जबकि पीड़िता उससे मिलना नहीं चाहती थी. जब पीड़िता का साहिल से फोन पर झगड़ा हुआ, तो उस समय वह अपनी सहेली नीतू के घर में थी. साहिल उसे बार-बार मिलने की जिद कर रहा था, लेकिन वह मिलने से इनकार कर रही थी.
रविवार को पीड़ित लड़की की हत्या हो जाने के बाद पीड़िता की सहेली नीतू ने पीड़िता के पिता को यह बात बताई थी. नीतू ने पिता को बताया था कि शनिवार को पीड़िता का साहिल से झगड़ा हुआ था.
लड़की को मारने की योजना बनाई: पिछले कुछ समय से पीड़िता के एक्स बॉयफ्रेंड प्रवीण और उसके नए दोस्त झबरू के कारण साहिल की पीड़िता से तनातनी चल रही थी. इसे लेकर साहिल ने पीड़िता को धमकी दे ही रखी थी. इस बीच पीड़िता के दोस्त झबरू ने साहिल को लड़की से दूर रहने के लिए कहा था. इसलिए साहिल ने लड़की की हत्या करने का मन बना लिया. वह करीब 15 दिन से इसकी फिराक में था. लड़की को भी शायद इसका एहसास था, इसलिए वह साहिल खान से मिलना नहीं चाहती थी.
ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा से मारपीट करता था आफताब, भाई ने साकेत कोर्ट में दिया बयान
साहिल की पुलिस हिरासत तीन दिन बढ़ी: बता दें, शाहबाद नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में आरोपी साहिल की पुलिस हिरासत तीन दिन बढ़ा दी गई है. पुलिस ने इस तर्क के साथ उसकी न्यायिक हिरासत बढ़ाई है कि उससे अभी हत्या में प्रयुक्त किया गया चाकू बरामद करवाना है. इसके अलावा अन्य चश्मदीद गवाहों के बयान और साहिल के बयान का मिलान कराना है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: आरोपी साहिल की पुलिस रिमांड तीन दिन बढ़ी, पुलिस ने कहा - नहीं हो सकी है चाकू की बरामदगी