नई दिल्ली: दिल्ली के शास्त्री पार्क मेट्रो थाने की पुलिस ने, 03 साल पहले सीलमपुर इलाके में एक शख्स की हत्या की गुत्थी को आखिर सुलझा लिया है, और हत्या के आरोपी मृतक के जानकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, यूसुफ के रूप में हुई है. ये पूर्वी दिल्ली के कांति नगर इलाके का रहने वाला है.
डीसीपी मेट्रो, जितेंद मणि के अनुसार, 27 नंवम्बर 2019 को पीसीआर कॉल से शास्त्री पार्क थाने की पुलिस को सीलमपुर मेट्रो मॉल के वाईन शॉप के पास एक डेड बॉडी के पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले में मृतक की पहचान फिरोज़ के रूप में हुई थी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ओ.पी. मीणा की देखरेख में एसएचओ एन. के. झा के नेतृत्व में एएसआई राजकुमार, इंस्पेक्टर राजेश, एसआई अरुण और अन्य की टीम का गठन किया गया था.
जांच के दौरान, मृतक के रिश्तेदारों और दोस्तों से संबंधित रेकॉर्ड के विश्लेषण के बाद, पुलिस को को पता चला कि, मृतक को अंतिम बार यूसुफ के साथ देखा गया था। जिसकी जानकारियों, साइंटिफिक और टेक्निकल सबूतों को एकत्र करने के बाद, आरोपी यूसुफ को 02 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया.
शुरुआती पूछताछ में वो पुलिस को बरगलाने की कोशिश करने लगा और अपने पिछले बयान पर ही टिका रहा। लेकिन जब पुलिस ने जब पुलिस ने साइंटिफिक- टेक्निकल एविडेन्स और जांच के डेटा का विश्लेषण किया तो उन्हें पता चला को वारदात के दिन यूसुफ और फिरोज़ के बीच लगातार लंबी बात-चीत हुई थी और घण्टे भर से ज्यादा तक दोनों का लोकेशन एक ही था, और उसके बाद से यूसुफ का फोन ऑफ हो गया.
ये भी पढ़ें: Police Encounter in Noida: पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल
इस आधार पर पुलिस ने जब उसे सारे सबूत दिखाते हुए सख्ती से पूछताछ की तो वो टूट गया, और उसने बताया कि 26 नवंबर 2019 को फिरोज़ ने बात करने के लिए उसे बुलाया था। दोनो कांति नगर में मिले और फिर एमआरएस सीलमपुर गए, जहां से उन्होंने शराब खरीदी और फिर साथ मे ड्रिंक किया.
इस दौरान फिरोज़ की पत्नी गुलफ्शा को लेकर दोनो में झगड़ा हुआ, जिस पर उसने फिरोज़ के पेट के निचले हिस्से में जोर से लात मार दी, और फिरोज़ नीचे गिर गया। उसके बाद उसने फिर उसने कमर और जननांगों पर लातें मारी, जिससे फिरोज़ अचेत हो गया, और वो स्कूटी से वहां से फरार हो गया.
आरोपी के खुलासे और सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.