नई दिल्लीः गुरुवाहर को चेहल्लुम यानी हजरत इमाम हुसैन की शहादत को 40 दिन पूरे हो गए. यह दिन शिया समुदाय के लिए बड़ी आस्था का दिन माना जाता है. इस दिन राजधानी दिल्ली में शिया समुदाय की ओर से चेहल्लुम का ताजिया निकाला जाता है.
इस दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिसों का आयोजन किया जाता है. इस सिलसिले में कश्मीरी गेट पर स्थित शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहसिन तकवी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत को चालीस दिन गुरुवार को पूरे हुए हैं.
मौलाना मोहसिन तकवी ने कहा कि इसी दिन यह भी मशहूर है कि हजरत जैनब शाम से रिहा होने के बाद मदीना अपने घर जाने से पहले कर्बला गईं थी. उंन्होंने कहा कि चेहल्लुम के दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिसों का विशेष आयोजन किया जाता है.