ETV Bharat / state

'चेहल्लुम पर इमाम हुसैन की याद में किया जाता है मजलिसों का एहतमाम' - Maulana Mohsin Takvi

मौलाना मोहसिन तकवी ने कहा कि चेहल्लुम के दिन मशहूर है कि हजरत जैनब शाम से रिहा होने के बाद मदीना अपने घर जाने से पहले कर्बला गईं थी. उंन्होंने कहा कि चेहल्लुम के दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिसों का आयोजन किया जाता है.

Maulana Mohsin Takvi talked about Chehallum
मौलाना मोहसिन तकवी
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 2:39 AM IST

नई दिल्लीः गुरुवाहर को चेहल्लुम यानी हजरत इमाम हुसैन की शहादत को 40 दिन पूरे हो गए. यह दिन शिया समुदाय के लिए बड़ी आस्था का दिन माना जाता है. इस दिन राजधानी दिल्ली में शिया समुदाय की ओर से चेहल्लुम का ताजिया निकाला जाता है.

चेहल्लुम पर इमाम हुसैन की याद में किया जाता है मजलिसों का एहतमाम

इस दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिसों का आयोजन किया जाता है. इस सिलसिले में कश्मीरी गेट पर स्थित शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहसिन तकवी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत को चालीस दिन गुरुवार को पूरे हुए हैं.

मौलाना मोहसिन तकवी ने कहा कि इसी दिन यह भी मशहूर है कि हजरत जैनब शाम से रिहा होने के बाद मदीना अपने घर जाने से पहले कर्बला गईं थी. उंन्होंने कहा कि चेहल्लुम के दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिसों का विशेष आयोजन किया जाता है.

नई दिल्लीः गुरुवाहर को चेहल्लुम यानी हजरत इमाम हुसैन की शहादत को 40 दिन पूरे हो गए. यह दिन शिया समुदाय के लिए बड़ी आस्था का दिन माना जाता है. इस दिन राजधानी दिल्ली में शिया समुदाय की ओर से चेहल्लुम का ताजिया निकाला जाता है.

चेहल्लुम पर इमाम हुसैन की याद में किया जाता है मजलिसों का एहतमाम

इस दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिसों का आयोजन किया जाता है. इस सिलसिले में कश्मीरी गेट पर स्थित शिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहसिन तकवी ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत को चालीस दिन गुरुवार को पूरे हुए हैं.

मौलाना मोहसिन तकवी ने कहा कि इसी दिन यह भी मशहूर है कि हजरत जैनब शाम से रिहा होने के बाद मदीना अपने घर जाने से पहले कर्बला गईं थी. उंन्होंने कहा कि चेहल्लुम के दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में मजलिसों का विशेष आयोजन किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.