नई दिल्ली: कोरोना के कारण ईद मिलाद-उन-नबी के आयोजनों पर रोक लगाई गई है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जमीअत उलमा-ए-हिन्द के उपाध्यक्ष मौलाना शेख़ अलीम उद्दीन असदी ने कहा कि हमें अल्लाह के रसूल की शिक्षा पर चलना चाहिए और कोरोना की लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें ईद मिलाद की रस्मों को खत्म करना होगा. इस साल तो कोरोना के कारण प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करना होगा. उन्होने कहा कि ईद मिलाद के दिन हमें ज़्यादा से ज़्यादा इबादत करनी चाहिए और पुण्य के काम करना चाहिए. यही सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है. उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल ने जिन-जिन कामों से मना फरमाया है, उनको नहीं करना चाहिए.