नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग 2020 की परीक्षा परिणामों की घोषणा हो गई है. इस बार कुल 42 मुस्लिम उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. जिसे लेकर मुस्लिम सहर फाउंडेशन के अध्यक्ष मसरूर सिद्दीकी ने खुशी जाहिर की है.
मसरूर सिद्दीकी ने कहा कि यूपीएससी में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा नहीं रहती. लेकिन पिछले साल जहां 3.9 प्रतिशत मुस्लिम सफल हुए थे तो वहीं इस बार 5.6 प्रतिशत मुस्लिम उम्मीदवारों ने कामयाबी हासिल की है. उन्होंने कहा कि अब बड़ी कंपनियों और पदों पर भी मुस्लिम काम कर रहे हैं. ये परीक्षा थोड़ी कठिन होती है इसलिए यूपीएसएसी में मुस्लिमों की संख्या थोड़ी कम है.
मसरूर सिद्दीकी ने कहा कि जामिया हमदर्द, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जकांत फाउंडेशन हर साल बच्चों की मदद करते हैं और वहां पढ़ने वाले छात्र परीक्षा में कामयाबी हासिल कर रहे हैं.