ETV Bharat / state

बाइक के शौक में राजमिस्त्री बना वाहन चोर - जॉय राइडिंग के लिए बाइक की चोरी

द्वारका जिले एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने एक राजमिस्त्री को बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी को बाइक का शौक है, जिसे पूरा करने के लिए उसने अपने साथियों के साथ बाइक चोरी की. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है.

Etv BharatD
Etv BharatD
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिले एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. यह पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है, लेकिन बाइक चलाने के शौक और जॉय राइडिंग के लिए बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान मगन लाल के रूप में हुई है. ये नजफगढ़ के धरमपुरा इलाके का रहने वाला है. इसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, 9 अप्रैल को नजफगढ़ थाने में दी गयी शिकायत में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर के बाहर से किसी ने उसकी बाइक चुरा ली है. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया, जिसमें उन्हें तीन लोगों के इस बाइक चोरी में शामिल होने का पता चला.

इसके बाद पुलिस ने उनके बारे में जानकरियों को विकसित करने के लिए सूत्रों को सक्रिय किया. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और वो एक आरोपी की पहचान करने में कामयाब हुए. फिर सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ट्रैप लगा कर नजफगढ़ के रौशनपुरा इलाके से उसे दबोच लिया. उसके कब्जे से चोरी की गयी बाइक भी बरामद की गई, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने IPL मैच में चला रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी गैंग को किया गिरफ्तार

पूछताछ में उसकी पहचान हुई. उसने बताया कि वो राजमिस्त्री का काम करता है. उसने अपने रिश्तेदार रजत के साथ मिल कर जॉय राइडिंग के लिए बाइक चोरी की योजना बनाई और फिर रजत के एक सहयोगी के साथ मिल कर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में रजत और उसके सहयोगी की तलाश में लग गयी है.

इसे भी पढ़ें: Snatching Case in Delhi: पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो झपटमारों को दबोचा, बाइक और मोबाइल बरामद

नई दिल्ली: द्वारका जिले एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. यह पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है, लेकिन बाइक चलाने के शौक और जॉय राइडिंग के लिए बाइक की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान मगन लाल के रूप में हुई है. ये नजफगढ़ के धरमपुरा इलाके का रहने वाला है. इसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, 9 अप्रैल को नजफगढ़ थाने में दी गयी शिकायत में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर के बाहर से किसी ने उसकी बाइक चुरा ली है. शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर नजफगढ़ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर उनका विश्लेषण किया, जिसमें उन्हें तीन लोगों के इस बाइक चोरी में शामिल होने का पता चला.

इसके बाद पुलिस ने उनके बारे में जानकरियों को विकसित करने के लिए सूत्रों को सक्रिय किया. आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और वो एक आरोपी की पहचान करने में कामयाब हुए. फिर सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ट्रैप लगा कर नजफगढ़ के रौशनपुरा इलाके से उसे दबोच लिया. उसके कब्जे से चोरी की गयी बाइक भी बरामद की गई, जिसे जब्त कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

इसे भी पढ़ें: स्पेशल स्टाफ ने IPL मैच में चला रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी गैंग को किया गिरफ्तार

पूछताछ में उसकी पहचान हुई. उसने बताया कि वो राजमिस्त्री का काम करता है. उसने अपने रिश्तेदार रजत के साथ मिल कर जॉय राइडिंग के लिए बाइक चोरी की योजना बनाई और फिर रजत के एक सहयोगी के साथ मिल कर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में रजत और उसके सहयोगी की तलाश में लग गयी है.

इसे भी पढ़ें: Snatching Case in Delhi: पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो झपटमारों को दबोचा, बाइक और मोबाइल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.