नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर पर्देश भर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी बीच गाजियाबाद की मुरादनगर में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, वायरल वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है कि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हो रहा है. एक कुर्सी पर मुलायम यादव की तस्वीर रखी हुई है. तस्वीर पर लोग पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी बीेच मुलायम सिंह यादव की फोटो पर माला डालने के लिए एक शख्स सफेद शर्ट और सर पर सफेद टोपी लगाए पहुंचता है.
फिर, माला डालते ही शख्स रोते हुए नीचे गिर जाता है. वीडियो में शख्स रोते हुए नेताजी को पुकारता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, वीडियो में आसपास जो लोग बैठे हुए हैं वह शख्स को उठाने के बावजूद मुस्कुराते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लगातार लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें, वर्ष 2021 में समाजवादी पार्टी के नेता गालिब खान का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में महात्मा गांधी की प्रतिमा से लिपटकर रोते हुए नजर आए थे. हालांकि, इस बीच उनके आसपास खड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने पीठ पर हाथ रखकर दिलासा दिया था. वहीं कुछ कार्यकर्ता पीछे खड़े हंसते हुए दिखाई दिए थे. सोशल मीडिया पर उन दिनों वायरल हुआ वीडियो काफी चर्चा में रहा था.
ये लोग सभा में हुए थे शामिल: गाजियाबाद जिला उपाध्यक्ष परवेज़ चौधरी ने बताया कि, नूर नगर कॉलोनी स्थित आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में नेताजी को खिराज ए अकीदत पेश की गई. विधानसभा अध्यक्ष आकाश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष शोएब चौधरी जिला सचिव महबूब अंसारी समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: