नई दिल्लीः लॉकडाउन के इस दौर में तमाम सरकारें गरीब और मजदूरों के लिए दावे कर रही है, पर हकीकत यह है कि इन मजदूरों के पास समस्याएं जस-के-तस बनी हुई हैं और ये आज भी पलायन के लिए मजबूर हैं. इस समस्या पर ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जानकारी ली.
सैकड़ों की संख्या में जब मजदूर वसंत कुंज से निकले थे, तो चंद दूरी पर ही पुलिस के पिकेट थी. इन मजदूरों का आरोप है कि पुलिस वालों ने उन्हें ना सिर्फ रोका, बल्कि सभी को लाठियों से पीटा उसके बाद उन्हें वहीं से वापस कर दिया.