नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सीलमपुर में विरोध प्रदर्शन के बाद मंडोली जेल में बंद एक आरोपी को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ऋचा परिहार ने मंडोली जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि आरोपी मोइनुद्दीन का जल्द इलाज कराया जाए और इस संबंध में 25 दिसंबर को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने की जाए.
जेल प्रशासन नहीं करा रहा इलाज
आरोपी मोइनुद्दीन की ओर से वकील जाकिर रजा ने कहा कि मोइनुद्दीन के जेल भेजे जाने के पहले उसके दाहिने हाथ की एक सर्जरी कराई गई थी. लेकिन अब जेल प्रशासन उसका इलाज नहीं करवा रहा है.
तत्काल इलाज कराने का निर्देश
वकील जाकिर रजा ने कोर्ट से कहा कि उसके दाहिने हाथ की प्लास्टिक सर्जरी करवाने की जरूरत पड़ सकती है. उसके बाद कोर्ट ने मंडोली जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वो मोइनुद्दीन का तत्काल इलाज कराएं और उसका स्टेटस रिपोर्ट 25 दिसंबर को दाखिल करें.