ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कच्छा बनियान गैंग ने फैक्ट्री मालिक के घर में घुसकर की तीस लाख की चोरी

गाजियाबाद में कच्छा बनियान गैंग ने फैक्ट्री मालिक के घर में तीस लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:24 PM IST

चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. थाना सिहानी गेट क्षेत्र अंतर्गत पॉश इलाके नेहरू नगर में फैक्ट्री मालिक के घर में घुसकर कच्छा बनियान गैंग ने तीस लाख से अधिक की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. घटना का सीसीटीवी सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में पांच लोग घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. सभी ने अपनी पहचान को छुपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांध रखा है. एक आदमी के पीठ पर बैग टंगा हुआ है. सभी ने पैरों में जूते चप्पल नहीं पहन रखे हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई आहट ना हो. सभी ने ऊपर कच्छा बनियान पहन रखी है, जबकि नीचे शॉर्ट्स पहने हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, बदमाश नंगे पांव घर की दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हुए. घर के अंदर घुसने के लिए बदमाशों ने खिड़की की जाली काटकर खिड़की की ग्रिल निकाल ली. चोरों ने बेहद खामोशी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिससे घर में मौजूद लोगों को घर में माजूद चोरों का पता नहीं लग पाया. चोरों ने घर में मौजूद चार लोगों को उनके कमरों की कुंडी लगा कर बाहर से बंद कर दिया. बहुत ही शातिर अंदाज में चोर घर में रखा कैश, ज्वेलरी और महंगी घड़ियां लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन मोबाइल बरामद

एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई को सुबह सवेरे थाना सिहानी गेट अंतर्गत नेहरू नगर स्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पीआरवी और थाना सिहानी गेट पुलिस पहुंची. तत्काल मौके पर डॉग स्क्वायड आदि को बुलाया गया. चोरी की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. चोरों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. सर्विलांस और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जल्दी शीघ्र घटना का अनावरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो युवक ने दोस्त की कर दी गला रेतकर हत्या

चोरी की वारदात का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. थाना सिहानी गेट क्षेत्र अंतर्गत पॉश इलाके नेहरू नगर में फैक्ट्री मालिक के घर में घुसकर कच्छा बनियान गैंग ने तीस लाख से अधिक की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. घटना का सीसीटीवी सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी में पांच लोग घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. सभी ने अपनी पहचान को छुपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांध रखा है. एक आदमी के पीठ पर बैग टंगा हुआ है. सभी ने पैरों में जूते चप्पल नहीं पहन रखे हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई आहट ना हो. सभी ने ऊपर कच्छा बनियान पहन रखी है, जबकि नीचे शॉर्ट्स पहने हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक, बदमाश नंगे पांव घर की दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हुए. घर के अंदर घुसने के लिए बदमाशों ने खिड़की की जाली काटकर खिड़की की ग्रिल निकाल ली. चोरों ने बेहद खामोशी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिससे घर में मौजूद लोगों को घर में माजूद चोरों का पता नहीं लग पाया. चोरों ने घर में मौजूद चार लोगों को उनके कमरों की कुंडी लगा कर बाहर से बंद कर दिया. बहुत ही शातिर अंदाज में चोर घर में रखा कैश, ज्वेलरी और महंगी घड़ियां लेकर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: Crime In Delhi: धोखाधड़ी के मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, आधा दर्जन मोबाइल बरामद

एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई को सुबह सवेरे थाना सिहानी गेट अंतर्गत नेहरू नगर स्थित एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पीआरवी और थाना सिहानी गेट पुलिस पहुंची. तत्काल मौके पर डॉग स्क्वायड आदि को बुलाया गया. चोरी की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. चोरों की धरपकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है. सर्विलांस और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जल्दी शीघ्र घटना का अनावरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो युवक ने दोस्त की कर दी गला रेतकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.