नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया समेत जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के तमाम छात्र मार्च करते हुए संसद मार्ग पुलिस स्टेशन तक पहुंचे. जहां पर बैरिकेडिंग द्वारा छात्रों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय तक जाने से रोक दिया गया. संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के पास पुलिस प्रशासन द्वारा 3 लेयर बैरिकेडिंग की गई थी. साथ ही मिलिट्री फोर्स, दिल्ली पुलिस समेत तमाम सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद थे, जिससे कि छात्रों की संख्या पर काबू पाया जा सके.
संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के पास छात्रों को रोका
मंडी हाउस से एमएचआरडी तक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ तमाम छात्र कूच करते हुए आगे बढ़े. लेकिन, 2 किलोमीटर तक चलने के बाद ही छात्रों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के पास बैरिकेट्स द्वारा रोक दिया गया.
बैरिकेडिंग की 3 लेयर द्वारा छात्रों को रोका गया
आपको बता दें इससे पहले जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से भी छात्रों ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ मार्च निकाला था लेकिन छात्रों को आगे बढ़ने ही नहीं दिया था, लेकिन इस बार प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और पहले से ही सुरक्षा बल और मिलिट्री फोर्स को जगह-जगह तैनात किया गया था. यहां तक कि संसद मार्ग पर पहले से ही बैरिकेडिंग के पास वाटर कैनन और भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी. बैरिकेडिंग की तीन मजबूत लेयर बनाई गई थी.
बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़ छात्रों ने किया प्रदर्शन
संसद मार्ग पुलिस स्टेशन के पास छात्रों को रोके जाने के बाद पुलिस प्रशासन और छात्रों के बीच झड़प भी देखने को मिली. छात्रों ने बैरिकेडिंग पर खड़े होकर जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को नीचे उतरने के लिए कहा लेकिन जब छात्र नीचे नहीं उतरे तो पुलिस द्वारा छात्रों को नीचे उतारा गया.