नई दिल्ली: राजधानी की चांदनी चौक लोकसभा सीट के बूथ संख्या 32 पर रविवार को पुनर्मतदान किया गया. इस दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी जय प्रकाश अग्रवाल बूथ नंबर 32 का जायजा लेने पहुंचे.
'सिर्फ वादों की सरकार है'
जय प्रकाश अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि वे किसी को भी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी के रूप में नहीं देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन पिछले 5 साल में चांदनी चौक क्षेत्र के लिए कुछ भी विकास का कार्य नहीं किया है. जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार है, जो सिर्फ वादों की सरकार है.
'अरविंद केजरीवाल अपना रिपोर्ट कार्ड दें'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुस्लिम वोटों के बयान पर जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपनी हार दिखाई दे रही है. इसी वजह से वह इस तरह के बयान दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि 2015 में वे जो वादे करके आए थे. उसका रिपोर्ट कार्ड दें. उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन जी ने तो पिछले 5 साल में कुछ किया ही नहीं है. बाकी माहौल की बात की जाए माहौल यहां का बहुत-बहुत शानदार है. मैं तो यहीं का रहने वाला हूं. रोज लोगों से मिलना जुलना हो रहा है.