नई दिल्ली: काधीपुर गांव में एक दुकान के बाहर फायरिंग और पीड़ित के साथ मारपीट कर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जाफरपुर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इसके साथ ही जिले के स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की टीम भी लगातार उन बदमाशों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश, चाकू और कारतूस बरामद
अब पुलिस टीम दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. ताकि सीसीटीवी फुटेज से मिले सुराग की मदद से बदमाशों तक पहुंचा जा सके.