नई दिल्ली: वीवीआईपी इलाके में गाड़ियों का शीशा तोड़कर सामान चुराने वाली पति-पत्नी की जोड़ी को संसद मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह स्कूटी पर सवार होकर बड़ी ही सफाई से वारदात को अंजाम देते थे. एक मामूली सुराग की मदद से पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से दो वारदातों को सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस ने वह स्कूटी भी जब्त की है जिस पर सवार होकर वह वारदात करते थे.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार पिछले कुछ समय में नई दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पार्किंग में खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़कर चोरी के मामले सामने आए थे. इन वारदातों को बेहद ही शातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा था ताकि पुलिस को सुराग ना मिले. बीते 23 मई को अशोका रोड के पास ऐसी ही एक वारदात में सियाज गाड़ी में का शीशा तोड़कर एक लैपटॉप, एक हार्ड डिस्क एवं अन्य सामान चोरी कर लिया गया. इस बाबत संसद मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज की गई. बीते 1 जून को विंडसर प्लेस के पास एक टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा भी तोड़ा गया हालांकि शीशा टूटने की आवाज के चलते गाड़ी का मालिक वहां आ गया और आरोपी फरार हो गए. इसे लेकर भी संसद मार्ग थाने में दर्ज की गई थी.
सीसीटीवी से मिला महत्वपूर्ण सुराग
एसएचओ अजय करण की टीम ने छानबीन के दौरान इलाके में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. इस दौरान पुलिस को पता चला कि स्कूटी पर सवार होकर युवक और युवती आते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं. उनकी स्कूटी पर आगे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी. वहीं पीछे की तरफ नंबर प्लेट ब्लर की गई थी और इसका तीसरा नंबर गायब था. इस सुराग की मदद से पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी. हाल ही में बाइक पर सवार सिपाही कुलदीप ने इस स्कूटी को देखा. इसका तीसरा नंबर गायब था. उसने इस स्कूटी को रोकने की कोशिश की तो वह फरार होने लगे. पीछा कर उसने दोनों को पकड़ लिया.
पति-पत्नी की जोड़ी करती थी वारदात
आरोपी युवक की पहचान राकेश जबकि युवती की वैजयंती के रूप में हुई है. पूछताछ में इस तरह की कई वारदातों को अंजाम देने का खुलासा उन्होंने किया है. गिरफ्तार किया गया राकेश मदन गिरी का रहने वाला है. वहीं वैजयंती उसकी पत्नी है. वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और दिल्ली में लंबे समय से रह रहे हैं. पुलिस ने इनकी स्कूटी जब्त कर ली है. इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.