नई दिल्लीः साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कापसहेड़ा थाने की पुलिस टीम ने चोर के आराेप में एक बदमाश रंगे हाथ उस वक़्त दबोचा, जब वो चोरी की वारदात को अंजाम दे कर भाग रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज के रूप में हुई है. दिल्ली के समालखा इलाके का रहने वाला है. डीसीपी मनोज सी. के अनुसार हॉक आई की टीम पट्रोलिंग कर रही थी.
तभी पुलिस की नजर एक युवक पर पड़ी. उसके पीछे लाेग चोर-चोर की शोर करते हुए भाग रहे थे. एमपीवी की पुलिस टीम पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान नीरज के रूप में हुई. उसकी तलाशी में दाे मोबाइल फाेन बरामद हुआ. कापसहेड़ा इलाके से चुराया था. पुलिस ने माेबाइल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.
कापसहेड़ा थाने की हॉक आई टीम ने भाग रहे बदमाश काे दबाेचा - साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस पेट्राेलिंग
कापसहेड़ा थाने की हॉक आई टीम पट्रोलिंग कर रही थी. तभी पुलिस की नजर एक युवक पर पड़ी. उसके पीछे लाेग चोर-चोर की शोर करते हुए भाग रहे थे. एमपीवी की पुलिस टीम पीछा कर उसे दबोच लिया.
नई दिल्लीः साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कापसहेड़ा थाने की पुलिस टीम ने चोर के आराेप में एक बदमाश रंगे हाथ उस वक़्त दबोचा, जब वो चोरी की वारदात को अंजाम दे कर भाग रहा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज के रूप में हुई है. दिल्ली के समालखा इलाके का रहने वाला है. डीसीपी मनोज सी. के अनुसार हॉक आई की टीम पट्रोलिंग कर रही थी.
तभी पुलिस की नजर एक युवक पर पड़ी. उसके पीछे लाेग चोर-चोर की शोर करते हुए भाग रहे थे. एमपीवी की पुलिस टीम पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान नीरज के रूप में हुई. उसकी तलाशी में दाे मोबाइल फाेन बरामद हुआ. कापसहेड़ा इलाके से चुराया था. पुलिस ने माेबाइल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.