नई दिल्ली: राजधानी समेत 6 अन्य राज्यों के हाजियों की वापसी शुरू हो रही है. 17 अगस्त को दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर वापसी की पहली फ्लाइट शाम 6:30 बजे उतरेगी. 3 जुलाई से हज के सफर के लिए दिल्ली से फ्लाइट रवाना होनी शुरू हुई थी. जो 17 जुलाई तक जारी रही. इस साल दिल्ली से 23,555 हाजियों ने 64 फ्लाइटों से हज के सफर पर रवाना हुए थे.
लौटने का सिलसिला शुरू
करीब 40 दिन का पवित्र हज का सफर पूरा कर, हाजियों के लौटने का सिलसिला 17 अगस्त से शुरू होगा. हाजियों की पहली फ्लाइट 17 अगस्त को शाम 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेगी.
सऊदी अरब से फ्लाइटों के लौटने का सिलसिला 17 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक जारी रहेगा. जिसमें 64 फ्लाइट हाजियों को हज के सफर से वापस लेकर आएगी.
दिल्ली सबसे बड़ा हज एंब्रोकेशन पॉइंट
दिल्ली भारत का सबसे बड़ा हज एंब्रोकेशन पॉइंट है. दिल्ली से केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के हाजी हज के सफर के लिए प्रस्थान करते हैं. दिल्ली से गए 23,555 हाजियों का आगमन दिल्ली एयरपोर्ट पर होगा. दिल्ली राज्य हज कमेटी ने अन्य राज्यों के हाजियों के ठहरने की व्यवस्था की है.
दिल्ली के हवाई अड्डे पर विशेष इंतजाम
दिल्ली राज्य हज कमेटी ने दिल्ली हवाई अड्डे पर हाजियों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. हाजियों को दिल्ली हवाई अड्डे पर किसी तरह की समस्या ना हो इसके लिए दिल्ली राज्य हज कमेटी के वालंटियर वहां मौजूद रहेंगे.
दिल्ली सिविल डिफेंस और भारत स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर्स भी हज सफर से वापस लौट रहे हाजियों का ख्याल रखने के लिए हवाई अड्डा और दिल्ली राज्य हज कमेटी के दफ्तर हज मंजिल पर मौजूद रहेंगे. दिल्ली राज्य हज कमेटी ने हाजियों को हवाई अड्डे से हज मंजिल तक लाने के लिए बसों का इंतजाम किया है.
पहली फ्लाइट शनिवार को
हज के सफर से वापस लौट रहे हाजियों की पहली फ्लाइट शनिवार को दिल्ली राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष आसिम अहमद खान और दिल्ली राज्य हज कमेटी के एग्जीक्यूटिव अधिकारी अशफाक अहमद अर्फी समेत अन्य कर्मचारी दिल्ली हवाई अड्डे पर स्वागत करेंगे.