नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है. हालांकि अब भी दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है और कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार पुलिस भी सड़क पर चौकस रहती है.
पढ़ें- दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, नहीं आया कीमतों में उछाल
पुलिस लोगों को दिन में तो चेकिंग के जरिए रोकने का प्रयास तो करती ही है. रात में भी ग्रुप पेट्रोलिंग करके लोगों को यह बताने का प्रयास कर रही है कि दिल्ली में लॉकडाउन है और वही लोग निकलें जो इमरजेंसी सेवा में हैं या फिर जिन्हें बीमारी को लेकर इमरजेंसी में निकलना पड़ रहा है.
यह तस्वीर उत्तरी दिल्ली के किशनगंज और गुलाबी बाग थाना इलाके की है, जहां आप देख रहे हैं कि किस तरह बाइक पर सवार दिल्ली पुलिस के जवान ग्रुप में सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रहे हैं. सायरन बजाकर लोगों को इसके लिए बता रहे हैं कि दिन के साथ-साथ रात में भी पुलिस एक्टिव है.
पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार
डीसीपी एन्टो अल्फोंस का कहना है कि सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन और डीडीएमए द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी कर रही है. कभी बैरिकेड लगा कर गाड़ियों की चेकिंग कर रही है तो कभी रात में ग्रुप पैट्रोलिंग करके भी सड़क पर अलर्ट रहती है.