नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमने गठबंधन को लेकर लंबा इंतजार किया. कांग्रेस लगातार टाइम किल कर रही है और ऐसा करके वह भाजपा को आगे बढ़ने का मौका दे रही है. इसलिए अब पार्टी ने फैसला किया है कि पार्टी अकेले अपने दम पर चुनाव में उतरेगी.
गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस ने कई महीनों से जिस तरह बार-बार गठबंधन को लेकर मना किया है, वह दर्शाता है कि कांग्रेस मोदी शाह की हिटलरशाही को हराने से ज्यादा अपने पार्टी और अपने अहंकार को बचाने में दिलचस्पी रखती है. हमने देश बचाने के लिए वैचारिक रूप से अलग होने के बावजूद कांग्रेस के साथ आने का निर्णय लिया था, लेकिन सारे अवसरों और बिंदुओं पर विचार करने के बाद पार्टी ने निर्णय लिया है कि हम सातों लोकसभा सीटों पर अकेले लड़ेंगे.
गोपाल राय ने मीडिया के सामने अपने पूरे चुनाव कैंपियन का खाका रखा जिसके अंतर्गत दो चरणों में पार्टी लोकसभा चुनाव कैंपियन करेगी. पहला चरण 23 मार्च को शुरू होगा जो 7 अप्रैल तक चलेगा. दूसरा चरण 8 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होगा. पहले चरण में 23 मार्च को सुबह 11:00 बजे द्वारका मोड़ से राजौरी गार्डन के बीच रोड से निकाला जाएगा. शाम 7:00 बजे शकूरबस्ती में अरविंद केजरीवाल की सभा होगी फिर 8:00 बजे तिवारीपुर में सभा होगी.
पहले चरण में अरविंद केजरीवाल की 35 सभाएं होंगी. गोपाल राय की 30, संजय सिंह की 26 और मनीष सिसोदिया की 17 पहले चरण में कुल मिलाकर 108 जन सभाएं होंगी. वहीं दूसरे चरण में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 35 और 35 अन्य विधानसभा क्षेत्र में होंगी यानी हर 70 विधानसभा में अरविंद केजरीवाल एक एक जनसभा करेंगे. सभी चरणों को मिलाकर सभाएं होंगी.
पार्टी ने कैंपेन के लिए पूरी दिल्ली को 260 जोन में डिवाइड किया है. पहला चरण खत्म होने के बाद 8 अप्रैल से सभी 260 दिन में वार्ड अध्यक्ष और संगठन मंत्री के साथ पदयात्रा निकाली जाएगी. इसके दौरान अरविंद केजरीवाल की पुणे राज को लेकर लिखी गई चिट्ठी लोगों के बीच बाटी जाएगी.