नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख छठ घाटों में से एक गाजियाबाद का हिंडन छठ घाट श्रद्धालुओं के लिए सजकर तैयार है. यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं पहुंचेंगे जिसे देखते हुए सुरक्षा से लेकर साफ-सफाई और लाईट की व्यवस्था कर दी गई है. नदी के किनारे पूजा करने के लिए बेदियां बनाई गई है. बेदियों को तिरंगे के रंग में रंगा गया है. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
पुरबिया जनकल्याण परिषद के सदस्य सुजीत गिरी बताते हैं कि छठ महापर्व को लेकर केवल पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों में भी काफी आस्था देखने को मिलती है. गाजियाबाद के प्रमुख छठ घाट हिंडन घाट पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ छठ महापर्व मनाते हैं. छठ महापर्व के दौरान बेदियों को तिरंगे के रंग से सजाकर देशभक्ति और देश प्रेम का संदेश देने का प्रयास किया गया है.
- यह भी पढ़ें- प्रशासन और लोगों के सहयोग से गाजियाबाद में छठ घाटों पर पूरे किए गए इंतजाम, 15 लाख लोग मनाएंगे यहां छठ
पुरबिया जन कल्याण परिषद के पदाधिकारी के मुताबिक छठ महापर्व पर इस साल तकरीबन 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में नगर निगम द्वारा हिंडन छठ घाट पर मोबाइल टॉयलेट, डस्टबिन, चेंजिंग रूम, पानी की टोटी के माध्यम से गंगाजल की सप्लाई, लाइटिंग आदि की गई है. केंद्रीय राज्य मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह हिंडन छठ घाट समेत अन्य छठ घाटों पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से पुष्प वर्षा भी कर सकते हैं.