ETV Bharat / state

Tomato at Affordable Price: गाजियाबाद में 50 रुपए किलो टमाटर, खरीदने के लिए लोगों की लगी लंबी लाइन

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Jul 19, 2023, 8:02 PM IST

गाजियाबाद में आम लोगों को राहत देने के उद्देश्य से कई जगहों पर बैन के जरिए लोगों को सस्ती दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. यह टमाटर गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.

गाजियाबाद में ₹50 किलो मिल रहा टमाटर
गाजियाबाद में ₹50 किलो मिल रहा टमाटर
गाजियाबाद में ₹50 किलो मिल रहा टमाटर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अक्सर आपने राशन की दुकान या फिर एटीएम के बाहर लोगों की लाइन लगी देखी होगी, लेकिन अब आसमान छू रहे टमाटर के भाव ने लोगों को लाइनों में लगा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के रिटेल भाव 150 से 250 रुपए के बीच है. टमाटर का सब्जी में अधिक इस्तेमाल होता है. ऐसे में घर में हर दिन टमाटर की जरूरत पड़ती है. आमतौर पर 10 से 20 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के भाव बढ़ने के बाद आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है. यही वजह है कि आम लोगों के आर्थिक भार को कम करने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा सस्ते दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

टमाटर खरीदने के लिए नाम लिखाना अनिवार्य: गाजियाबाद के राज नगर में कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा लोगों को 50 रुपए प्रतिकिलो की दर से टमाटर उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाया गया है. यहां तकरीबन तीन से चार क्विंटल टमाटर प्रतिदिन लोगों को सस्ते दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. राजनगर स्थित स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. आलम यह है कि भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए दो होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं. टमाटर खरीदने के लिए पहले लोगों को रजिस्टर में अपना नाम लिखवाना होता है. उसके बाद लाइन में लगना होता है. फिर बारी आने पर प्रति व्यक्ति 1 किलो टमाटर 50 रुपए की दर से खरीद सकता है.

यहां सस्ता टमाटर
यहां सस्ता टमाटर

टमाटर लेने के लिए करना पड़ता है इंतजार: टमाटर का स्टॉल मेन रोड पर लगा है. ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोग सस्ते दर पर मिल रहे टमाटर का बोर्ड देखकर तुरंत इसे लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं. टमाटर खरीदने के लिए लोगों को लाइन में लगकर तकरीबन 20 से 30 मिनट का इंतजार करना पड़ता है.

कृषि मंडी समिति सहायक के मुताबिक, मंडी से 300 किलो टमाटर सस्ते दरों पर बेचने के लिए उपलब्ध कराया गया है. जब तक बाजार में टमाटर का भाव चढ़ा हुआ है तब तक जिला प्रशासन की ओर से सस्ते टमाटर उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल हर दिन लगाया जाएगा. साहिबाबाद मंडी में भी स्टॉल लगी है. वहीं, टमाटर खरीद रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन की पहल बहुत शानदार है. इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी. लोगों का कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी देखने पड़ेंगे कि लाइन में लगकर टमाटर खरीदना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: अगले एक से डेढ़ महीने तक हरी सब्जियों के दाम में नहीं मिलेगी राहत

ये भी पढ़ें: Tomato at Affordable Price: दिल्ली-एनसीआर में 22 जगहों पर मिलेंगे सस्ते टमाटर

गाजियाबाद में ₹50 किलो मिल रहा टमाटर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अक्सर आपने राशन की दुकान या फिर एटीएम के बाहर लोगों की लाइन लगी देखी होगी, लेकिन अब आसमान छू रहे टमाटर के भाव ने लोगों को लाइनों में लगा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के रिटेल भाव 150 से 250 रुपए के बीच है. टमाटर का सब्जी में अधिक इस्तेमाल होता है. ऐसे में घर में हर दिन टमाटर की जरूरत पड़ती है. आमतौर पर 10 से 20 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के भाव बढ़ने के बाद आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है. यही वजह है कि आम लोगों के आर्थिक भार को कम करने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा सस्ते दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

टमाटर खरीदने के लिए नाम लिखाना अनिवार्य: गाजियाबाद के राज नगर में कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा लोगों को 50 रुपए प्रतिकिलो की दर से टमाटर उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाया गया है. यहां तकरीबन तीन से चार क्विंटल टमाटर प्रतिदिन लोगों को सस्ते दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. राजनगर स्थित स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. आलम यह है कि भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए दो होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं. टमाटर खरीदने के लिए पहले लोगों को रजिस्टर में अपना नाम लिखवाना होता है. उसके बाद लाइन में लगना होता है. फिर बारी आने पर प्रति व्यक्ति 1 किलो टमाटर 50 रुपए की दर से खरीद सकता है.

यहां सस्ता टमाटर
यहां सस्ता टमाटर

टमाटर लेने के लिए करना पड़ता है इंतजार: टमाटर का स्टॉल मेन रोड पर लगा है. ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोग सस्ते दर पर मिल रहे टमाटर का बोर्ड देखकर तुरंत इसे लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं. टमाटर खरीदने के लिए लोगों को लाइन में लगकर तकरीबन 20 से 30 मिनट का इंतजार करना पड़ता है.

कृषि मंडी समिति सहायक के मुताबिक, मंडी से 300 किलो टमाटर सस्ते दरों पर बेचने के लिए उपलब्ध कराया गया है. जब तक बाजार में टमाटर का भाव चढ़ा हुआ है तब तक जिला प्रशासन की ओर से सस्ते टमाटर उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल हर दिन लगाया जाएगा. साहिबाबाद मंडी में भी स्टॉल लगी है. वहीं, टमाटर खरीद रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन की पहल बहुत शानदार है. इससे आम आदमी को काफी राहत मिलेगी. लोगों का कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि यह दिन भी देखने पड़ेंगे कि लाइन में लगकर टमाटर खरीदना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: अगले एक से डेढ़ महीने तक हरी सब्जियों के दाम में नहीं मिलेगी राहत

ये भी पढ़ें: Tomato at Affordable Price: दिल्ली-एनसीआर में 22 जगहों पर मिलेंगे सस्ते टमाटर

Last Updated : Jul 19, 2023, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.