ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: कारोबार का झांसा देकर दोस्त को किया किडनैप, मांगी छह करोड़ की फिरौती, लड़की समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

Ghaziabad kidnapping case: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में युवक ने कारोबार का झांसा देकर अपने ही दोस्त को किडनैप कर लिया. आरोप है कि बंधक बनाकर उसने दोस्त से 6 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

कारोबार का झांसा देकर दोस्त को बनाया बंधक
कारोबार का झांसा देकर दोस्त को बनाया बंधक
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 21, 2023, 5:10 PM IST

कारोबार का झांसा देकर दोस्त को बनाया बंधक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में व्यापारी को बंधक बनाकर व उसे जान से मारने की धमकी देकर फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 करोड़ 25 लाख रुपए बरामद किए. जानकारी के अनुसार, दोस्त को पहले व्यापार का झांसा देकर घर बुलाया, फिर बंधक बनाकर 6 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. मामले में पुलिस ने सात आरोपियों- शिल्पा त्यागी, हर्षित कुमार, कार्तिक प्रदीप सिंह, पीतांबर दास, निमिष और निशांत त्यागी को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, 15 अक्टूबर को पुलिस को शशांक शर्मा नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि 14 अक्टूबर को उनके मित्र ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित ज्योति विला सोसाइटी में उसे मिलने के बहाने बुलाया. जहां फ्लैट में पहले से तीन परिचित और तीन अज्ञात लोग मौजूद थे. कमरे में शशांक को बंधक बनाया गया और गन पॉइंट पर रंगदारी वसूली गई. शशांक ने दिल्ली में रहने वाले उनके दो परिचित व्यापारियों को फोन किया. मुख्य आरोपी इशांत त्यागी ने अपनी पत्नी को फोन किया, जिसके बाद उसने अपनी ही कंपनी में काम करने वाले दो लोगों से पैसा कलेक्ट करवाया.

बाकी रकम के लिए चेक: डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, बंधक बनाकर शशांक शर्मा से तकरीबन दो पॉइंट 2.75 करोड़ रुपए फिरौती वसूल की गई. 6 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी. जिसमें से बाकी बचे पैसों का सेटलमेंट करवाया गया और शशांक से आरोपियों द्वारा चेक लिए गए.

दोस्त के घर छुपाई फिरौती की रकम: आरोपी त्यागी ने बताया कि शशांक ने अपने साथियों को फोन किया और करीब 2.75 करोड़ का इंतजाम किया. हमारे साथी हर्षित और कार्तिक पैसे करोल बाग और आनंद पर्वत से लेकर बुराड़ी आए. फिर फिरौती की रकम को अन्य साथी प्रदीप नेगी के घर में छुपाया था.

पैसों का होना था बटवारा: 15 अक्टूबर को फिरौती की रकम में से 2 करोड़ रुपए शिल्पा ने अपने भाई निशांत और पति ईशान त्यागी, नवीन और प्रवीण के साथ मिलकर मोदीनगर में अपने साथी निमिष के घर पर रखें. जबकि 25 लख रुपए शिल्पा और उसके भाई निशांत ने अपने पास रख लिए. 50 लाख रुपए वासु त्यागी देहरादून लेकर चला गया. पुलिस से बचने के लिए वासु त्यागी उत्तराखंड के देहरादून में दर्ज एक मुकदमे में कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया. पैसों का बंटवारा करने के लिए यह सभी लोग देहरादून जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: ट्रैफिक पुलिस बनकर बदमाशों ने पान बहार कंपनी के कर्मचारी से लूटा 50 लाख, जांच में जुटी पुलिस

7 आरोपी गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 21 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान 7 लोगों को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों के निशान देही पर निमिष के मोदीनगर स्थित घर से दो करोड़ रुपए बरामद किए गए.

यह पूरा मामला: आरोपी शिल्पा त्यागी ने बताया कि उसके पति ईशान त्यागी की शशांक शर्मा के साथ जान पहचान थी. शशांक की सहारनपुर में कपड़े की फैक्ट्री है. उनके द्वारा बड़ी धनराशि में पैसों का लेनदेन किया जाता था. इसी का फायदा उठाकर 14 अक्टूबर को सभी ने मिलकर षड्यंत्र रचा. पति वासु त्यागी ने शशांक को फोन कर कारोबार के बहाने अपने दोस्त प्रवीण त्यागी के राजनगर एक्सटेंशन स्तिथ फ्लैट पर बुलाया. उसके बाद शशांक को प्रवीण, नवीन समेत अन्य साथियों ने मिलकर बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी और 6 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!

कारोबार का झांसा देकर दोस्त को बनाया बंधक

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में व्यापारी को बंधक बनाकर व उसे जान से मारने की धमकी देकर फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 करोड़ 25 लाख रुपए बरामद किए. जानकारी के अनुसार, दोस्त को पहले व्यापार का झांसा देकर घर बुलाया, फिर बंधक बनाकर 6 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी. मामले में पुलिस ने सात आरोपियों- शिल्पा त्यागी, हर्षित कुमार, कार्तिक प्रदीप सिंह, पीतांबर दास, निमिष और निशांत त्यागी को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, 15 अक्टूबर को पुलिस को शशांक शर्मा नामक व्यक्ति ने सूचना दी कि 14 अक्टूबर को उनके मित्र ने राजनगर एक्सटेंशन स्थित ज्योति विला सोसाइटी में उसे मिलने के बहाने बुलाया. जहां फ्लैट में पहले से तीन परिचित और तीन अज्ञात लोग मौजूद थे. कमरे में शशांक को बंधक बनाया गया और गन पॉइंट पर रंगदारी वसूली गई. शशांक ने दिल्ली में रहने वाले उनके दो परिचित व्यापारियों को फोन किया. मुख्य आरोपी इशांत त्यागी ने अपनी पत्नी को फोन किया, जिसके बाद उसने अपनी ही कंपनी में काम करने वाले दो लोगों से पैसा कलेक्ट करवाया.

बाकी रकम के लिए चेक: डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक, बंधक बनाकर शशांक शर्मा से तकरीबन दो पॉइंट 2.75 करोड़ रुपए फिरौती वसूल की गई. 6 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की गई थी. जिसमें से बाकी बचे पैसों का सेटलमेंट करवाया गया और शशांक से आरोपियों द्वारा चेक लिए गए.

दोस्त के घर छुपाई फिरौती की रकम: आरोपी त्यागी ने बताया कि शशांक ने अपने साथियों को फोन किया और करीब 2.75 करोड़ का इंतजाम किया. हमारे साथी हर्षित और कार्तिक पैसे करोल बाग और आनंद पर्वत से लेकर बुराड़ी आए. फिर फिरौती की रकम को अन्य साथी प्रदीप नेगी के घर में छुपाया था.

पैसों का होना था बटवारा: 15 अक्टूबर को फिरौती की रकम में से 2 करोड़ रुपए शिल्पा ने अपने भाई निशांत और पति ईशान त्यागी, नवीन और प्रवीण के साथ मिलकर मोदीनगर में अपने साथी निमिष के घर पर रखें. जबकि 25 लख रुपए शिल्पा और उसके भाई निशांत ने अपने पास रख लिए. 50 लाख रुपए वासु त्यागी देहरादून लेकर चला गया. पुलिस से बचने के लिए वासु त्यागी उत्तराखंड के देहरादून में दर्ज एक मुकदमे में कोर्ट में हाजिर होकर जेल चला गया. पैसों का बंटवारा करने के लिए यह सभी लोग देहरादून जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: ट्रैफिक पुलिस बनकर बदमाशों ने पान बहार कंपनी के कर्मचारी से लूटा 50 लाख, जांच में जुटी पुलिस

7 आरोपी गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से 21 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान 7 लोगों को स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया था. आरोपियों के निशान देही पर निमिष के मोदीनगर स्थित घर से दो करोड़ रुपए बरामद किए गए.

यह पूरा मामला: आरोपी शिल्पा त्यागी ने बताया कि उसके पति ईशान त्यागी की शशांक शर्मा के साथ जान पहचान थी. शशांक की सहारनपुर में कपड़े की फैक्ट्री है. उनके द्वारा बड़ी धनराशि में पैसों का लेनदेन किया जाता था. इसी का फायदा उठाकर 14 अक्टूबर को सभी ने मिलकर षड्यंत्र रचा. पति वासु त्यागी ने शशांक को फोन कर कारोबार के बहाने अपने दोस्त प्रवीण त्यागी के राजनगर एक्सटेंशन स्तिथ फ्लैट पर बुलाया. उसके बाद शशांक को प्रवीण, नवीन समेत अन्य साथियों ने मिलकर बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी और 6 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी.

ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: क्राइम कैपिटल दिल्ली में थम नहीं रहा वारदात, 7 दिनों में 8 मर्डर, 80 लाख से ज्यादा की लूट!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.