नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से का (स्पाइन) शनिवार को अपोलो अस्पताल में सफल ऑपरेशन हुआ. पिछले साल जब सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में थे तो उन्हें कमर में चोट लगी थी. इसके बाद उनको सर्जरी की सलाह दी गई थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने ऑपरेशन के लिए सत्येंद्र जैन को छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दी थी.
वहीं, 10 जुलाई को अंतरिम जमानत की अवधि खत्म होने के बाद, उनकी अंतरिम जमानत दो सप्ताह के लिए यानी 24 जुलाई तक बढ़ा दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें छह हफ्ते की अंतरिम जमानत देते हुए कहा था कि वह निजी अस्पताल में इलाज करवा सकते हैं, लेकिन जेल से बाहर रहते हुए वह गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश न करें और न ही मीडिया को कोई बयान दें. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा था कि सत्येंद्र जैन कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं.
इससे पहले तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने से जैन के सिर में चोट लग गई थी, जिसके बाद 28 मई को उन्हें लोकनायक अस्पताल से अपोलो अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. उन्हें चक्कर आने से गिरने के कारण सिर में चोट लगी थी. इसके कारण उनके ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन गया था. पहले उन्हें लोकनायक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. यहां जैन के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन ने वरिष्ठ डॉक्टर का चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया था.
इसमें लोकनायक अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन, जीबी पंत अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन और क्रिटिकल केयर के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल थे. सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. तब से वह 26 मई को अंतरिम जमानत मिलने तक तिहाड़ जेल में बंद थे.
यह भी पढ़ें-सांसद मनोज तिवारी ने बदहाल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्य सचिव को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट: सत्येंद्र जैन के ऑपरेशन के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि कि ईश्वर से कामना करता हूं कि सत्येंद्र जैन जी जल्द स्वस्थ होकर घर लौटें. दिल्ली सरकार में मंत्री रहते हुए उन्होंने लाखों-करोड़ों लोगों की अच्छी सेहत के लिए काम किया था. भगवान का आशीर्वाद एवं उन लाखों-करोड़ों लोगों की दुआएं उनके साथ हैं. वो स्वस्थ होकर फिर से जनता की सेवा में लौटेंगे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली HC ने VHP के कार्यकारी अध्यक्ष के खिलाफ FIR के आदेश पर लगाई रोक