नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. वहीं, दूसरी तरफ वन विभाग की टीम भी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहा है. दरअसल, गाजियाबाद में कई बार तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. ऐसे में पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर वन विभाग की दो टीमों को तैनात किया गया है.
प्रभागीय निदेशक मनीष सिंह के मुताबिक, डीसीपी सिटी द्वारा पत्र के माध्यम से आशंका व्यक्त की गई है कि हिंडन एयर बेस पर तेंदुआ हो सकता है. या फिर किसी अन्य जंगली जानवर का हिंडन एयर बेस के आसपास मूवमेंट हो सकता है. ऐसे में वन विभाग की टीम उसको पकड़ने में सक्षम रहेगी. इसलिए वहां पर वन विभाग की टीम तैनात की जा रही है. टीम सभी तरह की यंत्र व सुविधाओं से पूरी तरह से लैस होगी. हिंडन एयरबेस पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 18 वन विभाग कर्मियों की टीम तैनात रहेगी. जबकि जनसभा स्थल पर चार वन विभाग कर्मियों की टीम तैनात रहेगी.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 20 अक्टूबर को दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर वाले प्रथम फेज का उद्घाटन करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद! @blsanthosh pic.twitter.com/1Veoo9oosC
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) October 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 20 अक्टूबर को दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर वाले प्रथम फेज का उद्घाटन करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद! @blsanthosh pic.twitter.com/1Veoo9oosC
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) October 18, 2023प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 20 अक्टूबर को दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर वाले प्रथम फेज का उद्घाटन करेंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद! @blsanthosh pic.twitter.com/1Veoo9oosC
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) October 18, 2023
प्रभागीय निदेशक के मुताबिक, विभिन्न क्षेत्रों का आज वन विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया है. शुक्रवार को जहां कार्यक्रम होना हैं वहां का भी निरीक्षण किया गया है. इस दौरान किसी प्रकार के वन्य जीव की उपस्तिथि नहीं दिखी है. तेंदुए का गाजियाबाद में कोई प्राकृतिक वास नहीं है. वन विशेषज्ञ को जौनपुर से बुलवाया गया है जो कि आज शाम तक गाजियाबाद पहुंचेंगे.