ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडी ने बल्लीमारान वार्ड 90 की गलियों में कराई फॉगिंग

मानसून से पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं, हर वार्ड में दवाओं के छिड़काव के जरिए मच्छरों को मार भगाने का काम भी कर रहा है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बल्लीमारान वार्ड में फॉगिंग कराई गई.

Fogging work in Ballimaran
बल्लीमारान की गलियों में फॉगिंग
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 1:58 PM IST

नई दिल्ली: जहां दिल्ली सरकार एक तरफ कोरोना वायरस से लड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से जनता को बचाने का उपचार का कर रही है. मानसून से पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए जहां जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं हर वार्ड मे दवाओं के छिड़काव के जरिये मच्छरों को मार भगाने का काम भी कर रहा है.

गलियों में कराई फॉगिंग

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बल्लीमारान वार्ड नंबर 90 की गली नगीना वाली, गली शेरवानी, गली इमली वाली, रौद ग्रान, कटरा बाबर बैग, लाल कुआं में नगर निगम की और से मच्छरों के खिलाफ फॉगिंग करायी गई.

डेंगु का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है


सिटी एसपी जोन के चैयरमैन और बल्लीमारान वार्ड नंबर 90 के निगम पार्षद मोहम्मद सादिक ने बताया कि मानसून शुरू होने वाला है. इस से पहले ही नगर निगम डेंगु मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए समय रहते प्रयास मे जुट गया है.

उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से बचने का सब से सरल तरीका ये है कि जो जागरूकता अभियान चलाया गया है. उसपर लोग ध्यान दें और बतायी गई सावधानियों पर अमल करें. डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए अपने आसपास पानी जमा न होने दें.

उन्होंने कहा कि डेंगु का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और बरसात में ऐसी बहुत सी जगहें है. जहां पानी जमा हो सकता है. जिसको लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

नई दिल्ली: जहां दिल्ली सरकार एक तरफ कोरोना वायरस से लड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ नगर निगम डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से जनता को बचाने का उपचार का कर रही है. मानसून से पहले ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम मच्छरों को पैदा होने से रोकने के लिए जहां जागरूकता अभियान चला रहा है. वहीं हर वार्ड मे दवाओं के छिड़काव के जरिये मच्छरों को मार भगाने का काम भी कर रहा है.

गलियों में कराई फॉगिंग

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बल्लीमारान वार्ड नंबर 90 की गली नगीना वाली, गली शेरवानी, गली इमली वाली, रौद ग्रान, कटरा बाबर बैग, लाल कुआं में नगर निगम की और से मच्छरों के खिलाफ फॉगिंग करायी गई.

डेंगु का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है


सिटी एसपी जोन के चैयरमैन और बल्लीमारान वार्ड नंबर 90 के निगम पार्षद मोहम्मद सादिक ने बताया कि मानसून शुरू होने वाला है. इस से पहले ही नगर निगम डेंगु मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए समय रहते प्रयास मे जुट गया है.

उन्होंने कहा कि इन बीमारियों से बचने का सब से सरल तरीका ये है कि जो जागरूकता अभियान चलाया गया है. उसपर लोग ध्यान दें और बतायी गई सावधानियों पर अमल करें. डेंगू-मलेरिया से बचने के लिए अपने आसपास पानी जमा न होने दें.

उन्होंने कहा कि डेंगु का मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और बरसात में ऐसी बहुत सी जगहें है. जहां पानी जमा हो सकता है. जिसको लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.