नई दिल्ली: मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, चिकनगुनिया जैसी कई बीमारियां फैल सकती हैं. ऐसे में दिल्ली नगर निगम कोरोना के साथ-साथ मच्छरों के खिलाफ भी जंग लड़ रहा है.
कुछ ऐसा ही पुरानी दिल्ली के बल्लीमरान वार्ड में देखा गया. यहां पर स्थानीय निगम पार्षद मोहम्मद सादिक मच्छर जनित बीमारियों से अपने क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है. उन्होंने आज इलाके में फॉगिंग कराई.
इन इलाकों में फॉगिंग
इसी कड़ी मे गुरूवार को बल्लीमरान वार्ड के फराश खाना इलाका, छत्ता राजान, छत्ता नवाब साहब, मस्जिद फाटक करोड़ी आदि इलाकों पर मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग कराई गई. निगम कर कर्मचारियों ने गलियों और घर-घर जाकर फॉगिंग की.
बीमारियों से बचने के लिए जागरूकता जरूरी
इस संबंध मे निगम पार्षद मोहम्मद सादिक ने कहा कि कोरोना से बचने की चुनौती तो अपनी जगह है, लेकिन बरसात मे अन्य बीमारियां जन्म लेती है. जिनसे बचने के लिए नगर निगम हर साल संघर्ष करता है. डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए उपचार और जागरूकता दोनों जरूरी है.