नई दिल्ली: सदर बाजार के डिप्टी गंज इलाके में सोमवार शाम एक गोदाम में भयानक आग लग गई. यह आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी थी. दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दमकल के कर्मचारियों ने जल्द आग पर पाया काबू
जानकारी के मुताबिक सदर बाजार के डिप्टी गंज इलाके के एक मकान में शाम के समय आग लगने की कॉल दमकल विभाग को मिली. मौके पर जब दमकल कर्मचारी पहुंचे तो देखा कि दूसरी और मंजिल से धुआं निकल रहा है. तुरंत आग को बुझाने का काम शुरू किया गया. लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पा लिया गया.
डोंगे-पत्तल का था गोदाम
पुलिस के मुताबिक जिस गोदाम में आग लगी थी वहां पर डोंगे और पत्तल रखे हुए थे. इस आग में यहां रखा माल जलकर खाक हो गया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि आग दूसरी मंजिल पर लगी जो तीसरी मंजिल फैल गई. फिलहाल आग लगने के साफतौर पर कारण नहीं आए है. पुलिस अब जांच में जुट गई है.
कुछ महीने पहले ही सदर बाजार में लगी थी आग
गौरतलब है कि सदर बाजार में कुछ महीने पहले ही भयंकर आग लगी थी और इस आगजनी में 44 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद इस क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए तमाम कोशिशें करने की बात भी कही गई थी. लेकिन एक बार फिर इस घटना ने प्रशासन के जरिए किए गए प्रयासों की पोल खोल दी है.