नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. इस बाबत ईटीवी भारत की टीम खास पेशकश 'ईटीवी मोहल्ला' लेकर आपके बीच पहुंच रही है. इसी कड़ी में हम दिल्ली के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कूचा काशगिरी मोहल्ला में पहुंचे. यहां लोगों ने खुलकर स्थानीय समस्याओं के बारे में बातचीत की.
कूचा काशगिरी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां पर स्थानीय विधायक आज तक नहीं आए. यहां की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़क है. स्थानीय लोगों ने बताया-
6 महीने पहले यहां सीवर लाइन का काम किया गया था. अभी तक यहां की सड़कें दोबारा से नहीं बनाई गई हैं. इसकी वजह से आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं. सड़क इतनी ज्यादा जर्जर है कि चलना दूभर है और लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. कई बार स्थानीय विधायक को इस बात की जानकारी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
तारों के जंजाल से परेशान लोग
कूचा काशगिरी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां की दूसरी बड़ी समस्या तारों का जंजाल है. आए दिन यहां शॉर्ट-सर्किट होते रहते हैं. जिसके चलते लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि यहां पर अगर कभी आग लगी, तो संकरी गली होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तक नहीं पहुंच सकेंगी. ऐसे में तारों के जंजाल को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग को भी कदम उठाने की जरूरत है.
फिलहाल ईटीवी भारत की इस खास पेशकश में इतना ही. हमारा मकसद आम जनता की समस्याएं प्रशासन और सरकार तक पहुंचाना है. ये रिपोर्ट कूचा काशगिरी मोहल्ले की है. जल्द ही दूसरे मोहल्ले और उसकी समस्याओं से आपको रूबरू कराएंगे.