ETV Bharat / state

ETV मोहल्ला: 'जर्जर सड़क पर तारों का जंजाल', ऐसा है मटिया महल का हाल - मटिया महल

ईटीवी भारत की टीम पहुंची मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के कूचा काशगिरी मोहल्ले में. हमारा मकसद आम जनता की समस्याएं प्रशासन और सरकार तक पहुंचाना है.

Kucha Kashgiri Matiya Mahal
कूचा काशगिरी
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 10:27 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. इस बाबत ईटीवी भारत की टीम खास पेशकश 'ईटीवी मोहल्ला' लेकर आपके बीच पहुंच रही है. इसी कड़ी में हम दिल्ली के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कूचा काशगिरी मोहल्ला में पहुंचे. यहां लोगों ने खुलकर स्थानीय समस्याओं के बारे में बातचीत की.

कूचा काशगिरी मोहल्ले के लोग टूटी सड़क से परेशान

कूचा काशगिरी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां पर स्थानीय विधायक आज तक नहीं आए. यहां की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़क है. स्थानीय लोगों ने बताया-

6 महीने पहले यहां सीवर लाइन का काम किया गया था. अभी तक यहां की सड़कें दोबारा से नहीं बनाई गई हैं. इसकी वजह से आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं. सड़क इतनी ज्यादा जर्जर है कि चलना दूभर है और लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. कई बार स्थानीय विधायक को इस बात की जानकारी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Etv Bharat special report
सड़क के ऊपर है तारों का जंजाल

तारों के जंजाल से परेशान लोग

कूचा काशगिरी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां की दूसरी बड़ी समस्या तारों का जंजाल है. आए दिन यहां शॉर्ट-सर्किट होते रहते हैं. जिसके चलते लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि यहां पर अगर कभी आग लगी, तो संकरी गली होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तक नहीं पहुंच सकेंगी. ऐसे में तारों के जंजाल को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग को भी कदम उठाने की जरूरत है.

Etv Bharat special report
ऐसी है मटिया महल विधानसभा की सड़कें

फिलहाल ईटीवी भारत की इस खास पेशकश में इतना ही. हमारा मकसद आम जनता की समस्याएं प्रशासन और सरकार तक पहुंचाना है. ये रिपोर्ट कूचा काशगिरी मोहल्ले की है. जल्द ही दूसरे मोहल्ले और उसकी समस्याओं से आपको रूबरू कराएंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. इस बाबत ईटीवी भारत की टीम खास पेशकश 'ईटीवी मोहल्ला' लेकर आपके बीच पहुंच रही है. इसी कड़ी में हम दिल्ली के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कूचा काशगिरी मोहल्ला में पहुंचे. यहां लोगों ने खुलकर स्थानीय समस्याओं के बारे में बातचीत की.

कूचा काशगिरी मोहल्ले के लोग टूटी सड़क से परेशान

कूचा काशगिरी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां पर स्थानीय विधायक आज तक नहीं आए. यहां की सबसे बड़ी समस्या जर्जर सड़क है. स्थानीय लोगों ने बताया-

6 महीने पहले यहां सीवर लाइन का काम किया गया था. अभी तक यहां की सड़कें दोबारा से नहीं बनाई गई हैं. इसकी वजह से आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं. सड़क इतनी ज्यादा जर्जर है कि चलना दूभर है और लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. कई बार स्थानीय विधायक को इस बात की जानकारी दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Etv Bharat special report
सड़क के ऊपर है तारों का जंजाल

तारों के जंजाल से परेशान लोग

कूचा काशगिरी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां की दूसरी बड़ी समस्या तारों का जंजाल है. आए दिन यहां शॉर्ट-सर्किट होते रहते हैं. जिसके चलते लोगों को जान का खतरा बना हुआ है. लोगों का कहना है कि यहां पर अगर कभी आग लगी, तो संकरी गली होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तक नहीं पहुंच सकेंगी. ऐसे में तारों के जंजाल को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग को भी कदम उठाने की जरूरत है.

Etv Bharat special report
ऐसी है मटिया महल विधानसभा की सड़कें

फिलहाल ईटीवी भारत की इस खास पेशकश में इतना ही. हमारा मकसद आम जनता की समस्याएं प्रशासन और सरकार तक पहुंचाना है. ये रिपोर्ट कूचा काशगिरी मोहल्ले की है. जल्द ही दूसरे मोहल्ले और उसकी समस्याओं से आपको रूबरू कराएंगे.

Intro:ईटीवी मोहल्ला: जर्जर सड़क से कूंचा काशगिरी मोहल्ले के लोग हो रहे चोटिल

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. इस बाबत ईटीवी भारत खास पेशकश ईटीवी मोहल्ला लेकर आपके बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला मोहल्ला कूंचा काशगिरी में पहुंचे, जहां पर लोगों ने खुलकर स्थानीय समस्याओं को बताया.


Body:छह माह से जर्जर सड़क, लोग हो रहे चोटिल
कूचा काशगिरी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां पर स्थानीय विधायक आज तक नहीं आए. लोगों ने बताया कि यहां की सबसे बड़ी समस्या है जर्जर सड़क है. पिछले 6 माह पूर्व यहां पर सीवर लाइन का काम किया गया था. लेकिन अभी तक यहां की सड़कें दोबारा से नहीं बनी है. इसकी वजह से आए दिन लोग चोटिल होते रहते हैं. लोगों ने बताया कि सड़क इतनी ज्यादा जर्जर है कि दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं.स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि कई बार स्थानीय विधायक को इस बात की जानकारी दी गई है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है.


तारों के जंजाल से परेशान हैं लोग
कूंचा काशगिरी मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यहां की सबसे दूसरी बड़ी समस्या तारों का जंजाल है. आए दिन यहां पर शॉर्ट सर्किट होते रहते हैं. जिसके चलते लोगों को जान का खतरा बना हुआ है.लोगों का कहना है कि संकरी गली होने के चलते यहां पर अगर भी सड़क लगती है तो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तक नहीं पहुंच सकेगी.ऐसे में जरूरी है कि तारों के जंजाल को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग को भी कदम उठाने की जरूरत है. जिससे लोगों को सुविधाएं मिल सकें.


Conclusion:फिलहाल ईटीवी भारत इस खास पेशकश में कूंचा काशगिरी इलाके के लोगों ने बताया कि यहां की सबसे बड़ी समस्या पिछले 6 माह से जर्जर पड़ी सड़के हैं.हालत इतनी बदतर हैं कि लोग सड़क से निकलने में भी अब डरते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.