नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर कॉरपोरेट लॉबिस्ट दीपक तलवार के पुत्र आदित्य तलवार को भगोड़ा करार देने की मांग की है. ईडी ने निजी एयरलाइंस को फायदा पहुंचाने के लिए लॉबिंग करने के मामले में दीपक तलवार को भगोड़ा करार देने की मांग की है.
कोर्ट ने आदित्य तलवार के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट को निरस्त करने का आदेश दिया. पिछले 1 मई को कोर्ट ने आदित्य तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था. 1 मई को ही कोर्ट ने दीपक तलवार के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया था.
आपको बता दें कि पिछले 1 मई को कोर्ट ने दीपक तलवार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
पहले की सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया था कि दीपक तलवार के फरार कारोबारी विजय माल्या से संबंध हैं. तलवार कॉरपोरेट लॉबिंग करता रहा है. ईडी ने बताया था कि तलवार से पूछताछ के बाद उसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय के उन अधिकारियों के नाम जानने हैं जिन्होंने विदेशी एयरलाइंस कंपनियों को फायदा पहुंचाने में मदद की.