नई दिल्लीः द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब की सप्लाई में लिप्त एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह द्वारका के सेक्टर 16 इलाके की रहने वाली है. इसके पास से 50 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि जिले की पुलिस ऑपेरशन वर्चस्व के तहत लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों से पूछताछ और उनकी जांच में लगी रहती है.
इसी क्रम में द्वारका नॉर्थ के एसएचओ की देखरेख में हेड कॉन्स्टेबल भगीरथ और महिला कांस्टेबल योगिता की टीम ने इसे पकड़ा. इलाके में पट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर प्लास्टिक का कट्टा लिए एक महिला पर पड़ी. शक के आधार पर जब उन्होंने महिला को रोक कर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की बोतलें पाई गयी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध शराब को जब्त कर महिला सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप