नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. आज दिल्ली के बल्लीमारान वॉर्ड के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कार्य को अंजाम दिया गया. इसी कड़ी में दिल्ली की सब से बड़ी पुस्तक मार्केट की नई सड़क को भी सैनिटाइज किया गया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद मोहम्मद सादिक नगर के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे.
आम दिनों में यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. यही कारण है कि नगर निगम की ओर से यहां सैनिटाइजेशन कराया गया है. इस इलाके में शादी कार्ड की भी सब से बड़ी मार्केट मोजूद है.
निगम पार्षद सादिक ने बताया कि हम क्षेत्र के विभिन इलाको मे रोजाना सैनिटाइजेशन करा रहे हैं. सभी इलाके को 2 से 3 बार सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए हम पूरी तरह सतर्क हैं और इलाके मे दवाई का छिड़काव करा रहे हैं.