नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय की प्रवेश शाखा ने शुक्रवार को जन जागरुकता वेबिनार का आयोजन किया. इसमें कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) यूजी एडमिशन 2023-24 के दूसरे चरण पर विस्तार से चर्चा की गई. वेबिनार का सीधा प्रसारण दिल्ली विश्वविद्यालय के यूट्यूब चैनल पर भी किया गया.
इस दौरान डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने पोर्टल पर डैशबोर्ड में विभिन्न गतिविधियों द्वारा प्रैक्टिकल करके आवेदकों को कार्यक्रमों का चयन, महाविद्यालयों का चयन और प्राथमिकताएं भरने के बारे में बारीकी से समझाया. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के सभी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए सीएसएएस एकल खिड़की पोर्टल है. वेबिनार के माध्यम से उम्मीदवार यह समझने में सक्षम हुए कि फॉर्म कैसे भरें और 12वीं कक्षा के अंकों को कैसे अपडेट करें.
उम्मीदवारों को सीएसएएस प्लेटफार्म और सीएसएएस के पहले चरण और दूसरे चरण को भरने की मुख्य विशेषताओं के बारे में भी प्रो. हनीत गांधी ने विस्तार से समझाया. पात्रता मानदंड का महत्व समझाते हुए उम्मीदवारों को जानकारी दी गई कि विश्वविद्यालय उम्मीदवारों द्वारा चयन किए गए सभी प्रोग्रामों के संचयी सामान्यीकृत अंकों पर विचार करेगा.
छात्र देखते रहे डीयू की वेबसाइटः प्रो. गांधी ने बारहवीं कक्षा के विषय को सीयूईटी विषयों के साथ मैप करने के महत्व को भी वेबिनार के दौरान बारीकी से समझाया. उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के समय प्रोग्रामों और कॉलेजों के विकल्प देने के महत्व को समझने में काफी मदद मिली और सिम्युलेटेड रैंक सूची का महत्व भी समझाया गया. लाइव वेबिनार के दौरान अनेकों उम्मीदवारों ने अपने-अपने प्रश्न भी रखे, जिनका समाधान किया गया. प्रो. गांधी ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे सभी अपडेट और शेड्यूल के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की एडमिशन वेबसाइट (admission.uod.ac.in) और अपने डैशबोर्ड को नियमित रूप से देखते रहें.
करीब तीन लाख पंजीकरणः दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए 2,87,341 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. 2,16,284 छात्रों ने आवेदन जमा कर दिया है. 71,057 छात्रों ने अभी तक आवेदन जमा नहीं किया है.