ETV Bharat / state

'बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते देश का मुसलमान बदनाम होता है'

बीजेपी नागरिकता कानून पर फैली अफवाहों के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है. इस बारे में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी ने ईटीवी भारत से बात की.

Dr UK Chaudhary
डॉ. यूके चौधरी
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 3:12 PM IST

नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी को लेकर देश में कई जगह लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. केंद्र सरकार का आरोप है कि विपक्ष लोगों में अफवाहें फैला रहा है और जनता को गुमराह किया जा रहा है. बीजेपी इसके लिए लोगों को जागरूक कर रही है. इस बारे में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी ने ईटीवी भारत से बात की.

'बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते देश का मुसलमान बदनाम होता है'

डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते देश का मुसलमान बदनाम होता है. इसी कारण नागरिकता संशोधन कानून लाया गया.

उन्होंने ये भी कहा-

मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझने वाले दलों ने इस मामले का राजनीतिकरण किया है. लोगों में गलतफहमी डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने इसकी शुरुआत की है.

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि लोगों को सजग होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे हिंदू-मुस्लिम के बीच जितनी दूरियां लोगों ने कर दी हैं, उसे हिंदू-मुस्लिम ही एकसाथ बैठकर दूर कर सकते हैं.

डॉ. यूके चौधरी ने कहा-

नए संशोधन के मुताबिक मुस्लिम समुदाय को छोड़कर बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता दी जाएगी. उसका कारण ये है कि मुस्लिमों के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे इस्लामिक देश मौजूद हैं. जैन, बौद्ध और सिख समुदायों का धर्म के आधार पर अपना कोई देश नहीं है, इसलिए ऐसे में उन्हें भारत की नागरिकता का प्रावधान है.

'बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते उठा मुद्दा'

डॉ. चौधरी ने कहा कि देश में 70 सालों से हमारे मुस्लिम भाई-बहन नहीं रह रहे थे क्या? दिल्ली में रहने वाले अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते ही ये मामला उठा. अब सीएए को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भ्रम फैला रही है. हम लोगों से अपील करते हैं कि इन अफवाहों पर ध्यान ना दें.

नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी को लेकर देश में कई जगह लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. केंद्र सरकार का आरोप है कि विपक्ष लोगों में अफवाहें फैला रहा है और जनता को गुमराह किया जा रहा है. बीजेपी इसके लिए लोगों को जागरूक कर रही है. इस बारे में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी ने ईटीवी भारत से बात की.

'बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते देश का मुसलमान बदनाम होता है'

डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते देश का मुसलमान बदनाम होता है. इसी कारण नागरिकता संशोधन कानून लाया गया.

उन्होंने ये भी कहा-

मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझने वाले दलों ने इस मामले का राजनीतिकरण किया है. लोगों में गलतफहमी डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने इसकी शुरुआत की है.

बीजेपी ओबीसी मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि लोगों को सजग होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे हिंदू-मुस्लिम के बीच जितनी दूरियां लोगों ने कर दी हैं, उसे हिंदू-मुस्लिम ही एकसाथ बैठकर दूर कर सकते हैं.

डॉ. यूके चौधरी ने कहा-

नए संशोधन के मुताबिक मुस्लिम समुदाय को छोड़कर बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता दी जाएगी. उसका कारण ये है कि मुस्लिमों के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे इस्लामिक देश मौजूद हैं. जैन, बौद्ध और सिख समुदायों का धर्म के आधार पर अपना कोई देश नहीं है, इसलिए ऐसे में उन्हें भारत की नागरिकता का प्रावधान है.

'बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते उठा मुद्दा'

डॉ. चौधरी ने कहा कि देश में 70 सालों से हमारे मुस्लिम भाई-बहन नहीं रह रहे थे क्या? दिल्ली में रहने वाले अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते ही ये मामला उठा. अब सीएए को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भ्रम फैला रही है. हम लोगों से अपील करते हैं कि इन अफवाहों पर ध्यान ना दें.

Intro:देश मे रहकर आपराधिक गतिविधियों में अंजाम वहन वाले बंगलादेशी और रोहिंग्या के चलते देश का समर्पित मुसलमान बजी बदनाम होता है और उसी के कारण CAA जैसा बिल संशोधन के बाद लाया गया. मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझने वाले दलों ने इस मामले का राजनीतिकरण किया है और लोगों के बीच गलतफहमी डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने इसकी शुरुआत की है जोकि पूरी तरह से गलत है. भाजपा ने लोगों को CAA के प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम शुरू की है.यह कहना है भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष डॉ.यूके चौधरी का.


Body:भाजपा ओबीसी मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि लोगों को सजग होना पड़ेगा,आने वाले समय मे हिंदू मुस्लिम के बीच जितना गैप कुछ लोगों ने कर दिया है उसे हिंदू मुस्लिम ही एकसाथ बैठकर दूर कर सकते हैं. CAA और NRC सिर्फ पार्लियामेंट में संशोधन ही थे, जहां पहले 11 साल देश में रहने के बाद नागरिकता देने के प्रावधान उसे पांच साल में दिए जाने का किया गया .

नए संशोधन के मुताबिक मुस्लिम को छोड़कर बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता दी जाएगी, उसका जायज कारण भी है वह यह कि मुस्लिमों के लिए पाकिस्तान बंग्लादेश और अफगानिस्तान मौजूद हैं, उन्हें भारत मे आने की जरूरत क्या पड़ गई जबकि बाकी को इजाजत इसलिए दी गई क्योंकि उनका अपना कोई देश नहीं है,जैनियों का नहीं है, बौद्ध का नहीं है सिख का नहीं है, ऐसे में उन्हें भारत की नागरिकता का प्रावधान है.



मुस्लिमों को वोट बैंक समझते हैं CAA विरोधी दल
डॉ.चौधरी ने कहा कि दिल्ली में इस मामले का राजनीतिकरण करने की शुरुआत वैसे तो आप पार्टी ने की है, लेकिन जो भी मुस्लिमों को वोट बैंक समझता है हर उस पार्टी ने यह कोशिश की है. आप पार्टी ने दो काम ऐसे किये हैं, शर्म आनी चाहिए मनीष सिसोदिया और केजरीवाल को जो मुस्लिमों को वोट बैंक मानते हैं और यह मानकर चलते हैं कि जैसा वह कहेंगे, मुस्लिम वैसा बर्ताव करेंगे. कुछ समय के लिए मुसलमानों ने यह दिखा भी दिया था.हैरत की बात यह है मुस्लिमों को अमानत और हाजी इशराक की बात समझ मे आ जाती है लेकिन मोदी जी अमित शाह की बात समझ मे नहीं आती.


बंगलादेशी और रोहिंग्या के चलते ही उठा यह मुद्दा
डॉ.चौधरी ने कहा कि देश में 70 सालों से हमारे मुस्लिम भाई बहन नहीं रह रहे थे क्या, दिल्ली में रहने वाले अवैध बंग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते ही यह मामला भी हुआ. दरअसल अवैध लोग यहां रहकर अपराध कर रहे हैं और मुसलमान होने के नाते अपराध करते हैं जिसके चलते देश के समर्पित भाई हैं वह भी बदनाम होते हैं.


Conclusion:दिल्ली में CAA को लेकर AAP और कांग्रेस द्वारा भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है इसी को धतं में रखते हुए दिल्ली में भी भाजपा ने लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई हुई है इसी पर ओबीसी मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष से की गई है बातचीत.....

बाईट
डॉ. यूके चौधरी
उपाध्यक्ष,ओबीसी मोर्चा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.