नई दिल्ली: सीएए और एनआरसी को लेकर देश में कई जगह लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. केंद्र सरकार का आरोप है कि विपक्ष लोगों में अफवाहें फैला रहा है और जनता को गुमराह किया जा रहा है. बीजेपी इसके लिए लोगों को जागरूक कर रही है. इस बारे में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी ने ईटीवी भारत से बात की.
डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते देश का मुसलमान बदनाम होता है. इसी कारण नागरिकता संशोधन कानून लाया गया.
उन्होंने ये भी कहा-
मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझने वाले दलों ने इस मामले का राजनीतिकरण किया है. लोगों में गलतफहमी डालकर माहौल खराब करने की कोशिश की है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने इसकी शुरुआत की है.
बीजेपी ओबीसी मोर्चा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यूके चौधरी ने कहा कि लोगों को सजग होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे हिंदू-मुस्लिम के बीच जितनी दूरियां लोगों ने कर दी हैं, उसे हिंदू-मुस्लिम ही एकसाथ बैठकर दूर कर सकते हैं.
डॉ. यूके चौधरी ने कहा-
नए संशोधन के मुताबिक मुस्लिम समुदाय को छोड़कर बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता दी जाएगी. उसका कारण ये है कि मुस्लिमों के लिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान जैसे इस्लामिक देश मौजूद हैं. जैन, बौद्ध और सिख समुदायों का धर्म के आधार पर अपना कोई देश नहीं है, इसलिए ऐसे में उन्हें भारत की नागरिकता का प्रावधान है.
'बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते उठा मुद्दा'
डॉ. चौधरी ने कहा कि देश में 70 सालों से हमारे मुस्लिम भाई-बहन नहीं रह रहे थे क्या? दिल्ली में रहने वाले अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या के चलते ही ये मामला उठा. अब सीएए को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भ्रम फैला रही है. हम लोगों से अपील करते हैं कि इन अफवाहों पर ध्यान ना दें.