ETV Bharat / state

गाजियाबाद में धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन, भाजपा नेता ने कहा- UP में 80 सीटें जीतेगी भाजपा

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 10:29 PM IST

गाजियाबाद में गुरुवार को धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के नौ सालों की तारीफ की.

Etv Bharat
Etv Bharat
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गाजियाबाद के कृष्ण इंजीनियरिंग कॉलेज में धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन किया गया. धन्यवाद मोदी सम्मेलन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा गाजियाबाद के तत्वावधान में हुआ. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल हुए.

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश में महासम्पर्क अभियान के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन आयोजित कर रही है. उसी क्रम में आज गाजियाबाद में धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पिछले 9 सालों के दौरान पिछड़ों का विकास हुआ है. मोदी सरकार के कार्यकाल संभालने के बाद पिछड़ों की जिंदगी सवरी है. आज पिछड़े वर्ग के युवा बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उनको सरकार हर संभव मदद और सहायता प्रदान कर रही है. यही वजह है कि आज पिछड़ा वर्ग धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन कर मोदी सरकार का धन्यवाद कर रहा है.

UP में 41% मंत्री पिछड़े समाज से: नरेंद्र कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि, उनका सशक्तिकरण भी किया है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 22 पिछड़े समाज के विधायकों को मंत्री का पद देकर 41% भागेदारी देना का काम किया है. भाजपा में ही पिछड़े समाज का मान सम्मान सुरक्षित है. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते कश्यप ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं, तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna Opposition Meeting : विपक्षी एकता में कई पेंच, हर किसी की अपनी राह, ऐसे में मोदी से कैसे करेंगे मुकाबला?

विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना: 23 जून को बिहार में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर राजधानी पटना में आज से ही नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है. विपक्ष की बैठक में 23 राजनीतिक दलों के नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है. विपक्षी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2014 और 2019 में विपक्ष भाजपा को हराने के लिए एकजुट हुआ था. 2019 में उत्तर प्रदेश में कई विपक्षी पार्टियां भाजपा को हराने के लिए एक साथ चुनाव लड़ी थी. उस समय विपक्षी पार्टियां दावा कर रही थीं कि यूपी में भाजपा का सापक सूपड़ा साफ होने जा रहा है, लेकिन भाजपा ने विपक्ष को शिकस्त देकर यूपी में परचम लहराया था.

UP में 80 सीटें जीतेगी भाजपा: कश्यप ने कहा केंद्र में भाजपा की सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार 6 साल पूर्ण कर चुकी है. बात अगर यूपी की करें तो उत्तर प्रदेश में आज रोजगार के बेहतर अवसर मौजूद हैं. कानून व्यवस्था दुरुस्त है. गांवों और किसानों का विकास हुआ है. आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा 80 में 80 सीटें जीतेगी यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Opposition Unity Meeting : 'आएंगे तो मोदी ही' के सवाल पर तेजस्वी का दार्शनिक अंदाज- 'जो आता है उसको जाना होता है..'

उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गाजियाबाद के कृष्ण इंजीनियरिंग कॉलेज में धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन किया गया. धन्यवाद मोदी सम्मेलन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा गाजियाबाद के तत्वावधान में हुआ. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल हुए.

नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश में महासम्पर्क अभियान के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन आयोजित कर रही है. उसी क्रम में आज गाजियाबाद में धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पिछले 9 सालों के दौरान पिछड़ों का विकास हुआ है. मोदी सरकार के कार्यकाल संभालने के बाद पिछड़ों की जिंदगी सवरी है. आज पिछड़े वर्ग के युवा बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उनको सरकार हर संभव मदद और सहायता प्रदान कर रही है. यही वजह है कि आज पिछड़ा वर्ग धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन कर मोदी सरकार का धन्यवाद कर रहा है.

UP में 41% मंत्री पिछड़े समाज से: नरेंद्र कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि, उनका सशक्तिकरण भी किया है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 22 पिछड़े समाज के विधायकों को मंत्री का पद देकर 41% भागेदारी देना का काम किया है. भाजपा में ही पिछड़े समाज का मान सम्मान सुरक्षित है. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते कश्यप ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं, तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं.

इसे भी पढ़ें: Patna Opposition Meeting : विपक्षी एकता में कई पेंच, हर किसी की अपनी राह, ऐसे में मोदी से कैसे करेंगे मुकाबला?

विपक्ष की बैठक पर साधा निशाना: 23 जून को बिहार में होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर राजधानी पटना में आज से ही नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है. विपक्ष की बैठक में 23 राजनीतिक दलों के नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है. विपक्षी बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेंद्र कश्यप ने कहा कि 2014 और 2019 में विपक्ष भाजपा को हराने के लिए एकजुट हुआ था. 2019 में उत्तर प्रदेश में कई विपक्षी पार्टियां भाजपा को हराने के लिए एक साथ चुनाव लड़ी थी. उस समय विपक्षी पार्टियां दावा कर रही थीं कि यूपी में भाजपा का सापक सूपड़ा साफ होने जा रहा है, लेकिन भाजपा ने विपक्ष को शिकस्त देकर यूपी में परचम लहराया था.

UP में 80 सीटें जीतेगी भाजपा: कश्यप ने कहा केंद्र में भाजपा की सरकार को 9 साल पूरे हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार 6 साल पूर्ण कर चुकी है. बात अगर यूपी की करें तो उत्तर प्रदेश में आज रोजगार के बेहतर अवसर मौजूद हैं. कानून व्यवस्था दुरुस्त है. गांवों और किसानों का विकास हुआ है. आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा 80 में 80 सीटें जीतेगी यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं है.

इसे भी पढ़ें: Opposition Unity Meeting : 'आएंगे तो मोदी ही' के सवाल पर तेजस्वी का दार्शनिक अंदाज- 'जो आता है उसको जाना होता है..'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.