नई दिल्ली: आज नहाए खाए के साथ आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. छठ पूजा मनाने वाली महिलाएं आज नहाए खाए के बाद कल खरना का उपवास रखेंगी, और फिर शाम को ढलते सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. जिसको लेकर बाजारों में रौनक देखते ही बन रही है.
इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम पहाड़गंज पहुंची जहां हर साल छठ पूजा से जुड़ा सामान खरीदने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. हर साल कि तरह इस साल भी यहां छठ पूजा से जुड़ा हर एक सामान मिल रहा है.
मेन बाजार में मिल रहा था पूजा का सामान
पहाड़गंज की मेन मार्केट में छठ पूजा का सामान खरीदने आए बनारसी देवी बताती हैं, कि वह पिछले 30 सालों से छठ पूजा का त्यौहार मनाती आ रही हैं और इसमें उनकी गहरी आस्था भी है. उन्होंने कहा कि वह हर वर्ष पहाड़गंज से ही पूजा से जुड़ा सामान खरीदने आती हैं क्योंकि यहां सभी सामान आसानी में मिल जाता है.
महंगा हुआ पूजा का सामान
वहीं दुकानदार कैलाश से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया कि वो टोकरी और मिट्टी के बर्तन की दुकान लगाते हैं. वह कई सालों से छठ पूजा से जुड़ा सामान बेचते आ रहे हैं . लेकिन महंगाई बढ़ती जा रही है जो टोकरी सूप पहले 10 ₹20 में मिला करते थे वह अब 100 या 200 रुपये तक पहुंच गई हैं.