नई दिल्ली: सऊदी अरब सरकार की और से जारी सर्कुलर के बाद अब भारत से हज पर जाने वाले हज यात्री इस बार नही जा पाएंगे. जिसे लेकर अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से भी घोषणा कर दी गई है. जिसके बाद हज यात्रा पर जाने वाले लोगों मे काफी निराशा है.
ख्याला के रहने वाले एक हज यात्री ने कहा कि हमने सुना है कि कोरोना महामारी की वजह से हज यात्रा इस बार केंसल कर दी गई है. हम यहां हज कमेटी ये ये कहने आए हैं कि हमे पैसे वापस नही चाहिए, हमारे पैसे हज कमेटी अपने पास रख ले औरअगले साल हज पर भेजा जाए.
अगली बार भेजा जाए
एक और हज यात्री ने कहा कि कई साल की कोशिशों के बाद इस साल हज पर जाने वालों में नाम आया था. जिस की क़िस्त भी जमा करा दी गई थी. परिवार के 5 लोग हज यात्रा पर जाने वाले थे, लेकिन महामारी की वजह से हज यात्रा पर प्रतिबंध लग गया. जिसके बाद हज कमेटी के पास पहुंचे लोगों ने कहा कि अगले साल बिना ड्रा के भेजा जाए.