ETV Bharat / state

दिल्ली वक्फ बोर्ड ने हिंसा पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, जानिए क्या-क्या शामिल

दिल्ली हिंंसा में पीड़ितों की मदद के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है. इस खबर में जानिए वक्फ बोर्ड कैसे लोगों को कानूनी से लेकर मेडिकल सहायता दे रहा है.

delhi waqf board helping delhi violence victims
दिल्ली वक्फ बोर्ड ने हिंसा पीड़ितों की मदद की
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा से हजारों लोग पीड़ित हुए हैं जिनके घर-कारोबार समेत सब कुछ तबाह हो गया हैं. उपद्रवियों ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया. दिल्ली वक्फ बोर्ड ने ऐसे ही बेसहारा लोगों के लिए राहत कैंप बनाया है.

दिल्ली वक्फ बोर्ड ने हिंसा पीड़ितों की मदद की

कैंप के अंदर दे रहा ये सुविधाएं

  • इन्तिजामी कार्यालय में कैंप

मुस्तफाबाद ईदगाह में एक विशाल कैंप लगाकर बोर्ड का स्टाफ हर पल पीड़ितों की सहायता में लगा हुआ हैं. बोर्ड ने ईदगाह कैंप पर ही एक इन्तिजामी कार्यालय बनाया है जिसके संचालन की जिम्मेदारी बोर्ड के सेक्शन अधिकारी निशाब अहमद खान को सौपी गई है.

  • कानूनी सहायता के लिए लीगल डेस्क

निशाब अहमद खान की अगुवाई में दिल्ली वक्फ बोर्ड स्टाफ 12 घंटे की 2 शिफ्टों में अपनी ड्यूटी अंजाम दे रहे है. साथ ही कैंप के अंदर ही पीड़ितों को कानूनी सहायता के लिए लीगल डेस्क बनाई गई है जिसकी देखरेख बोर्ड के वकील वजीह शफी कर रहे हैं.

  • कैंप में एक मेडिकल डेस्क मौजूद

कैंप में एक मेडिकल डेस्क भी स्थापित की गई है जहां हर समय डॉक्टरों की टीम पीड़ितों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध करा रही है और आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अस्पताल भी रेफेर किया जा रहा हैं. जिसके लिए बोर्ड की एम्बुलेंस कैंप पर ही उपलब्ध है.

  • काउन्सलिंग डेस्क से पीड़ितों को सहायता

बोर्ड के सेक्शन अधिकारी हाफिज महफूज ने बताया कि हिंसा से प्रभावित पीड़तों के दिमाग पर काफी गहरा असर पड़ा है, जिसको कम करने के लिए एक काउन्सलिंग डेस्क भी बनाई गई है, जहां पीड़तों को हिंसा की यादें भुलाकर आने वाले कल के लिए खुद को तैयार करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहने में सहायता की जा रही है.

  • हिंसा पीड़ितों के लिए सहायता सामग्री

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश के मुताबिक बोर्ड स्टाफ की एक टीम केंद्रीय कार्यालय दरयागंज पर रिलीफ मटेरियल की पेकिंग का काम कर रही है, जहां से जरूरत अनुसार हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सहायता सामग्री भिजवाए जा रहे हैं.

  • हिंसा प्रभावित इलाकों में बंटे 1500 पैकेट्स

अमानतुल्लाह खान ने बताया कि आज हम आटा, दाल, चावल, चीनी चाय पत्ती, रिफाइंड, बिस्किट, दूध और अन्य जरूरी सामग्री के 1500 पैकेट्स हिंसा प्रभावित क्षेत्र जैसे करावल नगर, शिव विहार और अन्य जगहों पर भेज रहे हैं जिससे पीड़ितों के घर का चूल्हा जल सके और कोई भूखा न सोए

  • दूर-दराज के लोगों को पहुंचाया सुरक्षित घर

उन्होंने आगे कहा कि जो लोगे दूर दराज से अपने राज्यों में जाना चाहते हैं उनको सुरक्षित पहुंचाने में भी बोर्ड उनकी सहायता कर रहा है और ऐसे 20 से ज्यादा लोगों के रेल टिकट कराकर उन्हें रास्ते के लिए खर्च देकर रवाना करने में मदद की गई है.

  • लोग वक्फ बोर्ड को कर रहे दान

अमानतुल्लाह खान के मुताबिक लोग पीड़तों की सहायता के लिए वक्फ बोर्ड कार्यालय में नकदी ओर सामान से दान भी कर रहे हैं, जिन्हें तुरंत पीड़ितों तक पहुंचा दिया जाता हैं.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा से हजारों लोग पीड़ित हुए हैं जिनके घर-कारोबार समेत सब कुछ तबाह हो गया हैं. उपद्रवियों ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया. दिल्ली वक्फ बोर्ड ने ऐसे ही बेसहारा लोगों के लिए राहत कैंप बनाया है.

दिल्ली वक्फ बोर्ड ने हिंसा पीड़ितों की मदद की

कैंप के अंदर दे रहा ये सुविधाएं

  • इन्तिजामी कार्यालय में कैंप

मुस्तफाबाद ईदगाह में एक विशाल कैंप लगाकर बोर्ड का स्टाफ हर पल पीड़ितों की सहायता में लगा हुआ हैं. बोर्ड ने ईदगाह कैंप पर ही एक इन्तिजामी कार्यालय बनाया है जिसके संचालन की जिम्मेदारी बोर्ड के सेक्शन अधिकारी निशाब अहमद खान को सौपी गई है.

  • कानूनी सहायता के लिए लीगल डेस्क

निशाब अहमद खान की अगुवाई में दिल्ली वक्फ बोर्ड स्टाफ 12 घंटे की 2 शिफ्टों में अपनी ड्यूटी अंजाम दे रहे है. साथ ही कैंप के अंदर ही पीड़ितों को कानूनी सहायता के लिए लीगल डेस्क बनाई गई है जिसकी देखरेख बोर्ड के वकील वजीह शफी कर रहे हैं.

  • कैंप में एक मेडिकल डेस्क मौजूद

कैंप में एक मेडिकल डेस्क भी स्थापित की गई है जहां हर समय डॉक्टरों की टीम पीड़ितों को मुफ्त दवाएं उपलब्ध करा रही है और आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अस्पताल भी रेफेर किया जा रहा हैं. जिसके लिए बोर्ड की एम्बुलेंस कैंप पर ही उपलब्ध है.

  • काउन्सलिंग डेस्क से पीड़ितों को सहायता

बोर्ड के सेक्शन अधिकारी हाफिज महफूज ने बताया कि हिंसा से प्रभावित पीड़तों के दिमाग पर काफी गहरा असर पड़ा है, जिसको कम करने के लिए एक काउन्सलिंग डेस्क भी बनाई गई है, जहां पीड़तों को हिंसा की यादें भुलाकर आने वाले कल के लिए खुद को तैयार करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहने में सहायता की जा रही है.

  • हिंसा पीड़ितों के लिए सहायता सामग्री

वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान के निर्देश के मुताबिक बोर्ड स्टाफ की एक टीम केंद्रीय कार्यालय दरयागंज पर रिलीफ मटेरियल की पेकिंग का काम कर रही है, जहां से जरूरत अनुसार हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सहायता सामग्री भिजवाए जा रहे हैं.

  • हिंसा प्रभावित इलाकों में बंटे 1500 पैकेट्स

अमानतुल्लाह खान ने बताया कि आज हम आटा, दाल, चावल, चीनी चाय पत्ती, रिफाइंड, बिस्किट, दूध और अन्य जरूरी सामग्री के 1500 पैकेट्स हिंसा प्रभावित क्षेत्र जैसे करावल नगर, शिव विहार और अन्य जगहों पर भेज रहे हैं जिससे पीड़ितों के घर का चूल्हा जल सके और कोई भूखा न सोए

  • दूर-दराज के लोगों को पहुंचाया सुरक्षित घर

उन्होंने आगे कहा कि जो लोगे दूर दराज से अपने राज्यों में जाना चाहते हैं उनको सुरक्षित पहुंचाने में भी बोर्ड उनकी सहायता कर रहा है और ऐसे 20 से ज्यादा लोगों के रेल टिकट कराकर उन्हें रास्ते के लिए खर्च देकर रवाना करने में मदद की गई है.

  • लोग वक्फ बोर्ड को कर रहे दान

अमानतुल्लाह खान के मुताबिक लोग पीड़तों की सहायता के लिए वक्फ बोर्ड कार्यालय में नकदी ओर सामान से दान भी कर रहे हैं, जिन्हें तुरंत पीड़ितों तक पहुंचा दिया जाता हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.