ETV Bharat / state

कोरोना से बचने के लिए ईद पर न हाथ मिलाए और न गले: डॉ. परवेज़ मियां - eid 2020

कोरोना को लेकर दिल्ली स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन डॉ. परवेज मियां ने सभी से ईद पर गले न मिलने और ईद में गरीबों की मदद करने की अपील की है.

delhi state haz committee former chairaman parvez miya
डॉ. परवेज़ मियां ने की अपील
author img

By

Published : May 24, 2020, 4:29 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही नमाज पढ़ने पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन डॉ. परवेज मियां ने सबको धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में अपने घरों में नमाज पढ़कर आप सभी ने धैर्य का परिचय दिया है.

ईद के लिए डॉ. परवेज़ मियां ने की अपील

ईद पर करें गरीबों की मदद

उन्होंने कहा कि जिस तरह मुसलमानों ने आम नमाजों के साथ जुमे की नमाज, रमजान के अलविदा जुमे की नमाज को घरों में ही अदा किया. इसी तरह ईद की नमाज भी घरों मे अदा करें. डॉ. परवेज़ मियां ने कहा कि ईद के दिन सभी गरीबों की मदद करें.

घरों पर ही मांगे दुआएं

ईद के दिन किसी से भी हाथ मिलाने या गले मिलने से बचें. अगर हमने ऐसा किया तो हम अपने साथ कोरोना वायरस को घर ले आएंगे. उन्होंने कहा कि ईद के दिन लोग बड़ी संख्या मे अपने परिजनों को याद करते हुए कब्रिस्तान जाते हैं. मेरी सभी मुलसमानों से अपील है कि ऐसा न करें. कब्रिस्तान बिल्कुल नहीं जाए. अपने घरों में रह कर ही अपने परिजनों को याद करें और उनके लिए दुआएं करें.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने घरों में ही नमाज पढ़ने पर दिल्ली स्टेट हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन डॉ. परवेज मियां ने सबको धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में अपने घरों में नमाज पढ़कर आप सभी ने धैर्य का परिचय दिया है.

ईद के लिए डॉ. परवेज़ मियां ने की अपील

ईद पर करें गरीबों की मदद

उन्होंने कहा कि जिस तरह मुसलमानों ने आम नमाजों के साथ जुमे की नमाज, रमजान के अलविदा जुमे की नमाज को घरों में ही अदा किया. इसी तरह ईद की नमाज भी घरों मे अदा करें. डॉ. परवेज़ मियां ने कहा कि ईद के दिन सभी गरीबों की मदद करें.

घरों पर ही मांगे दुआएं

ईद के दिन किसी से भी हाथ मिलाने या गले मिलने से बचें. अगर हमने ऐसा किया तो हम अपने साथ कोरोना वायरस को घर ले आएंगे. उन्होंने कहा कि ईद के दिन लोग बड़ी संख्या मे अपने परिजनों को याद करते हुए कब्रिस्तान जाते हैं. मेरी सभी मुलसमानों से अपील है कि ऐसा न करें. कब्रिस्तान बिल्कुल नहीं जाए. अपने घरों में रह कर ही अपने परिजनों को याद करें और उनके लिए दुआएं करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.