नई दिल्लीः पीतमपुरा इलाके से घर छोड़कर निकली एक महिला घूमते-घूमते मंडी हाउस तक पहुंच गई. मानसिक रूप से परेशान यह महिला पुलिस को मिली तो अपने घर का पता तक नहीं बता पा रही थी. लेकिन पुलिस ने जब उसकी काउंसलिंग की तो, महिला ने अपने घर के बारे में कुछ जानकारी दी.
इस जानकारी पर पुलिस टीम ने वहां जाकर महिला के परिवार को तलाशा और उसे उसके परिवार को सौंप दिया. डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार बाराखंबा थाना पुलिस को एक कॉल मिली जिसमें बताया गया फिरोजशाह रोड के पास 38 वर्षीय महिला अकेली घूम रही है. यह भी बताया गया कि महिला मानसिक रूप से कुछ परेशान लग रही है.
इस जानकारी पर एसआई मुनीश कुमार महिला सिपाही अनीता के साथ मौके पर पहुंचे और इस महिला को सड़क किनारे मौजूद पाया. महिला से बातचीत कर उसके बारे में जानने लेने की कोशिश की गई, लेकिन वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी. उसे देखने से ऐसा लग रहा था कि वह मानसिक रूप से परेशान है.
परिवार से मिलवाने में कामयाब रही पुलिस
महिला से काफी देर तक जब बातचीत की गई तो, उसकी पहचान श्वेता कालरा के रूप में हुई. उसने पीतमपुरा के हर्ष विहार का एक पता बताया. उसने यह भी बताया कि वह चुपचाप घर से निकल गई थी और घूमते घूमते यहां पहुंच गई है.
इस जानकारी पर एसएचओ प्रह्लाद सिंह ने एक टीम को उस जगह भेजा जिसने महिला के परिवार को तलाश लिया. पुलिस ने महिला को सत्यापन के बाद परिवार को सौंप दिया है.