नई दिल्ली: द्वारका जिले की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में फरार चल रहे एक भगौड़े को गिरफ्तार किया है. आरोपित की पहचान अतुल के रूप में हुई है. ये दिल्ली के आदर्श नगर इलाके का रहने वाला है. बिंदापुर थाने में दर्ज स्नैचिंग के एक मामले में पुलिस को तलाश थी. आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था.
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, भगौड़ों के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के तहत एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में एक टीम का गठन किया, जो भगौड़े बदमाशों को पकड़ने का काम करता था. साथ ही पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. साथ ही टेक्निकल के साथ मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से उनके लोकेशन को भी ट्रैक करने की कोशिश की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से भगौड़े अतुल के बारे में सूचना मिली. वह गुरुग्राम के किसी कंपनी में काम कर रहा है, लेकिन वह किसी से मिलने के लिए गुरुग्राम के कादीपुर चौक आने वाला है.
ये भी पढ़ें: पति ने प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही पत्नी पर किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने गुरुग्राम के कादीपुर चौक के पास ट्रैप लगा कर उसे दबोच लिया. 2019 में इसके खिलाफ बिंदापुर थाने में दर्ज स्नैचिंग के एक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. लगातार फरार रहने की वजह से 13 अप्रैल को द्वारका कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्नैचिंग के मामले में सजा से बचने के लिए ट्रायल के दौरान वो अपने घर से फरार हो गया था. लगातार अपना पता बदल कर पुलिस से छुप रहा था. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: BJP नेता की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ ? सोशल मीडिया पर मैसेज हो रहा वायरल, "हमने की हत्या!"