नई दिल्ली: स्नातक के एक 17 वर्षीय छात्र ने इंस्टाग्राम पर 14 साल की नाबालिग लड़की से दोस्ती की. दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर लिया और व्हाट्सएप पर चैटिंग शुरू कर दी. कुछ ही दिनों में दोनों में अंतरंग बातें होने लगी. दोनों के बीच घंटों-घटों तक व्हाट्सएप के जरिए बातें होने लगी. लड़के ने एक दिन विश्वास में लेकर लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें अपने व्हाट्सएप पर मंगवा ली. इसके बाद वह लड़की से संबंध बनाने और अश्लील तस्वीरें भेजने का दबाव डालने लगा. ऐसा न करने पर वह लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा.
जिससे लड़की मानसिक रूप से परेशान रहने लगी. यह देखकर घरवालों को कुछ शक हुआ. उन्होंने बच्ची को प्यार से समझाया और विश्वास में लिया. तब जाकर उसने अपनी समस्या माता-पिता को बताई. इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई. आखिरकार 27 जनवरी को नई दिल्ली जिला पुलिस ने आरोपी किशोर को पकड़ लिया. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी किशोर जिस नंबर से चैट करता था वह उसके पिता के नाम पर था. पुलिस ने आरोपी किशोर के पिता और बच्चे की काउंसलिंग करने के साथ ही उसे हिदायत भी दी.
दिल्ली पुलिस का जागरुकता अभियान: मोबाइल और इंटरनेट की उपलब्धता बढ़ने के कारण ऐसी घटनाएं बहुत से बच्चों के साथ देखी गई है. सभी बच्चे अपने माता-पिता को हिम्मत करके यह बातें नहीं बता सकते हैं. कई बच्चों का यौन शोषण तक हो जाता है. ऐसे अपराध को सेक्सटिंग कहा जाता है. आसान शब्दों में सेक्सटिंग का मतलब है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक मैसेंजर, व्हॉट्सएप, टेलीग्राम और दूसरे चैटिंग साइट्स पर अश्लील बातें करना और अश्लील फोटोग्राफ एवं वीडियोज भेजना. पुलिस ने ऐसे अपराध के प्रति बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है.
-
बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखें !
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सेक्सटिंग के गंभीर परिणामों के बारे में अपने बच्चों को समझाएं और ऑनलाइन सुरक्षित रहना सिखाएं।
नाबालिग बच्चों के साथ सेक्सटिंग एक दंडनीय अपराध है। ऐसे अपराध की तुरंत सूचना दें, डायल करें- 112#BachchonKiSurakshaHaiHamaraKartavya pic.twitter.com/gYnp3uaxsp
">बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखें !
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 11, 2023
सेक्सटिंग के गंभीर परिणामों के बारे में अपने बच्चों को समझाएं और ऑनलाइन सुरक्षित रहना सिखाएं।
नाबालिग बच्चों के साथ सेक्सटिंग एक दंडनीय अपराध है। ऐसे अपराध की तुरंत सूचना दें, डायल करें- 112#BachchonKiSurakshaHaiHamaraKartavya pic.twitter.com/gYnp3uaxspबच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखें !
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 11, 2023
सेक्सटिंग के गंभीर परिणामों के बारे में अपने बच्चों को समझाएं और ऑनलाइन सुरक्षित रहना सिखाएं।
नाबालिग बच्चों के साथ सेक्सटिंग एक दंडनीय अपराध है। ऐसे अपराध की तुरंत सूचना दें, डायल करें- 112#BachchonKiSurakshaHaiHamaraKartavya pic.twitter.com/gYnp3uaxsp
सभी थानों को मिली सख्त हिदायत: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दिल्ली के सभी थानों को सेक्सटिंग जैसे मामलों से निपटने के लिए सख्त हिदायत दी है. अधिकारियों ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पूरी गंभीरता से तुरंत मामले में जांच करने का आदेश दिया है. वहीं, बच्चों और अभिभावकों को भी जागरूक किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पुलिस से इसकी शिकायत करें. आरोपियों का मोबाइल नंबर और उनकी सोशल मीडिया आईडी आदि सही समय पर पुलिस को उपलब्ध कराने से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime in Delhi: हेलो, मैं दिल्ली पुलिस से बोल रहा हूं....ऐसी कॉल आए तो हो जाइए सावधान
दिल्ली पुलिस सेक्सटिंग से निपटने के लिए तैयार: दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ऐसे मामलों की जांच के लिए स्पेशल पुलिस यूनिट फॉर वीमेन एंड चिल्ड्रन (एसपीयूडबल्यूसी) है. इसके अलावा साइबर सेल भी ऐसे मामलों का नजर रखती है. स्थानीय थानों में इसके लिए विशेष रुप से प्रशिक्षित स्टाफ भी हैं जो बच्चों की काउंसलिंग के साथ ही ऐसा करने वाले अपराधियों से सख्ती से निपटते हैं. सेक्सटिंग के मामले लड़कियों के साथ ही नाबालिग लड़कों के साथ ही बड़ी संख्या में पाए गए हैं इसलिए अभिभावकों को बच्चों की पूरी निगरानी और उनके साथ मित्रवत व्यवहार करना चाहिए. उन्हें ऑनलाइन गतिविधियों के प्रति सुरक्षित रहने के लिए तैयार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Tree Plantation Drive: ग्रेटर कैलाश में दिल्ली पुलिस और आरडब्ल्यूए सदस्यों ने चलाया पौधरोपण अभियान