नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस इन दिनों कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर काफी सतर्क दिखाई दे रही है. ऐसे में वह लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन पर सख्ती भी बरत रही है. ताकि वह लोग सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड-19 नियमों का पालन करें और खुद को और अन्य लोगों को इस वायरस की चपेट में आने से रोक सके.
इसके लिए दिल्ली पुलिस लगातार घूम घूम कर ऐसे लोगों की पहचान कर, उनका चालान काट रही है. जो कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर अपनी और दूसरों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं.
पुलिस मुख्यालय ने जारी लिए आंकड़े
दिल्ली पुलिस मुख्यालय ने पूरी दिल्ली में अब तक काटे गए चालान को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें 22 जून शाम 4:00 बजे तक 10,226 लोगों का चालान काटा गया है, जबकि 36,761 गरीब और जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किया गया है.
वहीं पुलिसकर्मी दिन रात हाथ में डायरी और पेन लेकर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने वाले और अपनी मनमानी करने वाले लोगों का चालान काट रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के अनुसार जो भी व्यक्ति पहली बार इन नियमों का उल्लंघन कर रहा है. उसके ऊपर पुलिस की तरफ से ₹500 का जुर्माना लगाया जा रहा है. वहीं जो दूसरी बार इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जा रहा है उसके ऊपर ₹1000 का जुर्माना किया जा रहा है. इसके अलावा जो व्यक्ति बार-बार चालान काटने के बाद भी नहीं मान रहे हैं उनके ऊपर पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए मामला भी दर्ज कर रही है.
गरीब लोगों को उपलब्ध करा रही है मास्क
इसके अलावा दिल्ली पुलिस की तरफ से सभी जिलों में गरीब और जरूरतमंद लोगों को मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर हैंड ग्लव्स भी वितरित किए जा रहे हैं. जिससे की वह लोग सुरक्षित रह सकें.