ETV Bharat / state

मोबाइल की डमी बनाकर करते थे लूट, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:42 PM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आधे रेट में नया मोबाइल बेचने का लालच देकर डमी मोबाइल पकड़ाने और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया.

delhi police crime branch arrested two miscreants
मोबाइल का डमी बनाकर लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: डिलीवरी बॉय बनकर आधे रेट में नया मोबाइल बेचने का लालच देकर डमी मोबाइल पकड़ाने और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 34 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

मोबाइल का डमी बनाकर लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

भोले-भाले लोगों को बनाते थे शिकार
डीसीपी ने बताया कि इन दोनों की पहचान जीशान उर्फ मंगल और सोनू मलिक के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. यह दिल्ली-एनसीआर में इन वारदातों को अंजाम देते थे. इंस्पेक्टर पंकज मलिक की टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर इन दोनों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने यह खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसमें वह भोले-भाले लोगों के पास जाते और खुद को डिलीवरी कंपनी का एंप्लॉय बता कर उन्हे आधे रेट में नए मोबाइल लेने के लिए मना लेते थे.

ये भी पढ़ें:-बाबा हरिदास नगर: 50 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेच चुके हैं कई मोबाइल फोन
जो व्यक्ति उनसे मोबाइल लेने के लिए मान जाता उन्हें वह डमी मोबाइल पकड़ा देते और जो उनसे मोबाइल लेने से मना कर देता वह उसी का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते थे. पूछताछ में दोनों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने जामा मस्जिद इलाके में रहने वाले शानू नाम के युवक को ऐसे कई मोबाइल फोन बेचे हैं. जानकारी के अनुसार, जीशान उर्फ मंगल मेरठ में हत्या के प्रयास के एक मामले में भी शामिल है, जिसके बाद पुलिस टीम इन दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: डिलीवरी बॉय बनकर आधे रेट में नया मोबाइल बेचने का लालच देकर डमी मोबाइल पकड़ाने और मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 34 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

मोबाइल का डमी बनाकर लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

भोले-भाले लोगों को बनाते थे शिकार
डीसीपी ने बताया कि इन दोनों की पहचान जीशान उर्फ मंगल और सोनू मलिक के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. यह दिल्ली-एनसीआर में इन वारदातों को अंजाम देते थे. इंस्पेक्टर पंकज मलिक की टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर इन दोनों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने यह खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल स्नैचिंग और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसमें वह भोले-भाले लोगों के पास जाते और खुद को डिलीवरी कंपनी का एंप्लॉय बता कर उन्हे आधे रेट में नए मोबाइल लेने के लिए मना लेते थे.

ये भी पढ़ें:-बाबा हरिदास नगर: 50 कार्टून अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेच चुके हैं कई मोबाइल फोन
जो व्यक्ति उनसे मोबाइल लेने के लिए मान जाता उन्हें वह डमी मोबाइल पकड़ा देते और जो उनसे मोबाइल लेने से मना कर देता वह उसी का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो जाते थे. पूछताछ में दोनों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने जामा मस्जिद इलाके में रहने वाले शानू नाम के युवक को ऐसे कई मोबाइल फोन बेचे हैं. जानकारी के अनुसार, जीशान उर्फ मंगल मेरठ में हत्या के प्रयास के एक मामले में भी शामिल है, जिसके बाद पुलिस टीम इन दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.