नई दिल्ली: द्वारका जिले के मोहन गार्डन (Mohan Garden) और उत्तम नगर पुलिस (Uttam Nagar Police) की टीमों ने अवैध शराब सप्लाई करने के 3 मामलों में 3 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से अवैध शराब (Illegal liquor) के कुल 390 क्वार्टर बरामद किए गए हैं.
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा (Santosh Meena) के अनुसार, मोहन गार्डन (Mohan Garden) और उत्तम नगर पुलिस (Uttam Nagar Police) की टीमों ने अवैध शराब (illegal Liquor) सप्लाई करने के मामले में 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मोहन गार्डन की गीता, उत्तम नगर की रंजीता और प्रीति के रूप में हुई है. गीता पर एक्साइज एक्ट के तहत 11 मामले दर्ज हैं और वो मोहन गार्डन की एक्टिव बीसी भी है.
ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी को पंजाब से किया गिरफ्तार
मोहन गार्डन (Mohan Garden) पुलिस ने आरोपी गीता को 140 क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि उत्तम नगर पुलिस की दो टीमों ने 2 अलग-अलग जगहों से चेकिंग के दौरान आरोपी रंजीता के पास से 100 क्वार्टर तो वहीं प्रीति के पास से 150 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-मोहन गार्डन पुलिस ने दो शातिर चोर को पकड़ा, 8 मामले दर्ज
पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ एक्साइज एक्ट (excise act) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-मोहन गार्डन पुलिस ने 1,600 क्वार्टर अवैध शराब के साथ आरोपी किया गिरफ्तार