ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने कपिल सांगवान गैंग के शार्प शूटर को किया गिरफ्तार - भगोड़ा घोषित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कपिल सांगवान गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. इस पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट आदि जैसे 9 आपरधिक मामले दर्ज हैं और इसे 2 मामलों में भगौड़ा घोषित किया जा चुका है. पुलिस ने इसके पास से 1 सॉफिस्टिकेटेड कंट्री मेड पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

दिल्ली पुलिस ने कपिल सांगवान गैंग के एक शार्प शूटर को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने कपिल सांगवान गैंग के एक शार्प शूटर को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 8:44 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल सेल नॉर्थरन रेंज की टीम ने कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू शक्ति शारदा गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसकी पहचान अमित उर्फ खच्चर के रूप में हुई है. ये बाबा हरिदास नगर इलाके का रहने वाला है. इसके पास से 1 सॉफिस्टिकेटेड कंट्री मेड पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार, इस पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट आदि जैसे 9 आपरधिक मामले दर्ज हैं. इसे 2 मामलों में भगौड़ा घोषित किया जा चुका है, जबकि 3 अन्य मामलों में कोर्ट में इसके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट या भगौड़ा घोषित करने की प्रक्रिया जारी है. ये बाबा हरिदास नगर थाने का घोषित बैड करेक्टर भी है.

डीसीपी ने बताया कि गैंग राइवलरी की वजह से हाल के दिनों में हुई भीषण हत्याओं को देखते हुए स्पेशल स्टाफ पुलिस को वांटेड हार्ड कोर क्रिमिनल, गैंग के कुख्यात शार्प शूटरों और जघन्य अपराधों के फरार चल रहे अपराधियों की पकड़ के लिए लगाया गया था.

इसके लिए एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में टीम का गठन किया गया था. इस प्रक्रिया में पुलिस टीम ने नन्दू-शक्ति शारदा गैंग के कुख्यात शार्प शूटर अमित उर्फ खच्चर के बारे में पता चला, जो कई हत्याओं, हत्या के प्रयासों में शामिल रहा था, और इन मामलों में कोर्ट की प्रक्रिया से बच रहा था.

सूत्रों से पुलिस को पता चला कि ये किसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने की नीयत से अपने पुराने सहयोगियों से संपर्क कर उन्हें फिर से इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ सूत्रों की सहायता से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के इसके संभावित ठिकानों के बारे में पता किया.

पिछले 3 सप्ताह से लगातार इसकी पकड़ के लिए इसके ठिकानों पर छापेमारियां की गई. कई मौकों पर पुलिस इसे पकड़ते-पकड़ते रह गई, लेकिन पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और टेक्निकली और मैन्युअली दोनो तरीकों से लगातार इसके मूवमेंट को ट्रैक करती रही.

आखिरकार पुलिस टीम को मेहनत का फल मिला और उन्होंने 3 नवंबर की दोपहर उसे नजफगढ़ के सुरखपुर रोड पर अखरा चौक के पास उसे घेर लिया. इस दौरान उसने पुलिस से बचने के लिए उन पर फायरिंग की नीयत से पिस्टल भी निकाल ली. लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उस पर काबू पाते हुए हथियार को अपने कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने इन मामलों के अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

दिल्ली पुलिस ने कपिल सांगवान गैंग के एक शार्प शूटर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टरों को किया गिरफ्तार, पांच स्कूटी और एक बाइक बरामद

भगोड़ा घोषित एक महिला आरोपी गिरफ्तार

बाहरी जिला के नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने एक मामले में कोर्ट से भगोड़ा घोषित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनिया उर्फ अंजली के रूप में हुई है. ये आर के पुरम की रहने वाली है.

डीसीपी आउटर समीर शर्मा के अनुसार इसके ऊपर चाणक्यपुरी थाना में अलग-अलग धाराओं में एक मामला दर्ज है, जिसमें यह फरार चल रही थी. पटियाला हाउस कोर्ट ने इसी महीने की 1 तारीख को इसे भगोड़ा घोषित किया था.

एसीपी नांगलोई की देखरेख में सब इंस्पेक्टर वीर सिंह, हेड कांस्टेबल रोहतास और महिला कॉन्स्टेबल बीना की समर्पित टीम का गठन कर भगौड़ों की पकड़ के लिए लगाया गया था.

पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर लगातार भगौड़े अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने और टेकिनिकल सर्विलांस की सहायता से उनके लोकेशन को ट्रैक करने में लगी रहती है. इसी क्रम में पुलिस को इसके बारे में पता चला, जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मार कर आर के पुरम इलाके से इसे दबोच लिया.

पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: स्पेशल सेल नॉर्थरन रेंज की टीम ने कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू शक्ति शारदा गैंग के एक शार्प शूटर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. इसकी पहचान अमित उर्फ खच्चर के रूप में हुई है. ये बाबा हरिदास नगर इलाके का रहने वाला है. इसके पास से 1 सॉफिस्टिकेटेड कंट्री मेड पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार, इस पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट आदि जैसे 9 आपरधिक मामले दर्ज हैं. इसे 2 मामलों में भगौड़ा घोषित किया जा चुका है, जबकि 3 अन्य मामलों में कोर्ट में इसके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट या भगौड़ा घोषित करने की प्रक्रिया जारी है. ये बाबा हरिदास नगर थाने का घोषित बैड करेक्टर भी है.

डीसीपी ने बताया कि गैंग राइवलरी की वजह से हाल के दिनों में हुई भीषण हत्याओं को देखते हुए स्पेशल स्टाफ पुलिस को वांटेड हार्ड कोर क्रिमिनल, गैंग के कुख्यात शार्प शूटरों और जघन्य अपराधों के फरार चल रहे अपराधियों की पकड़ के लिए लगाया गया था.

इसके लिए एसीपी वेद प्रकाश की देखरेख में टीम का गठन किया गया था. इस प्रक्रिया में पुलिस टीम ने नन्दू-शक्ति शारदा गैंग के कुख्यात शार्प शूटर अमित उर्फ खच्चर के बारे में पता चला, जो कई हत्याओं, हत्या के प्रयासों में शामिल रहा था, और इन मामलों में कोर्ट की प्रक्रिया से बच रहा था.

सूत्रों से पुलिस को पता चला कि ये किसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने की नीयत से अपने पुराने सहयोगियों से संपर्क कर उन्हें फिर से इकठ्ठा करने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के साथ सूत्रों की सहायता से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के इसके संभावित ठिकानों के बारे में पता किया.

पिछले 3 सप्ताह से लगातार इसकी पकड़ के लिए इसके ठिकानों पर छापेमारियां की गई. कई मौकों पर पुलिस इसे पकड़ते-पकड़ते रह गई, लेकिन पुलिस टीम ने हार नहीं मानी और टेक्निकली और मैन्युअली दोनो तरीकों से लगातार इसके मूवमेंट को ट्रैक करती रही.

आखिरकार पुलिस टीम को मेहनत का फल मिला और उन्होंने 3 नवंबर की दोपहर उसे नजफगढ़ के सुरखपुर रोड पर अखरा चौक के पास उसे घेर लिया. इस दौरान उसने पुलिस से बचने के लिए उन पर फायरिंग की नीयत से पिस्टल भी निकाल ली. लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उस पर काबू पाते हुए हथियार को अपने कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने इन मामलों के अलावा उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

दिल्ली पुलिस ने कपिल सांगवान गैंग के एक शार्प शूटर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टरों को किया गिरफ्तार, पांच स्कूटी और एक बाइक बरामद

भगोड़ा घोषित एक महिला आरोपी गिरफ्तार

बाहरी जिला के नांगलोई थाना की पुलिस टीम ने एक मामले में कोर्ट से भगोड़ा घोषित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनिया उर्फ अंजली के रूप में हुई है. ये आर के पुरम की रहने वाली है.

डीसीपी आउटर समीर शर्मा के अनुसार इसके ऊपर चाणक्यपुरी थाना में अलग-अलग धाराओं में एक मामला दर्ज है, जिसमें यह फरार चल रही थी. पटियाला हाउस कोर्ट ने इसी महीने की 1 तारीख को इसे भगोड़ा घोषित किया था.

एसीपी नांगलोई की देखरेख में सब इंस्पेक्टर वीर सिंह, हेड कांस्टेबल रोहतास और महिला कॉन्स्टेबल बीना की समर्पित टीम का गठन कर भगौड़ों की पकड़ के लिए लगाया गया था.

पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर लगातार भगौड़े अपराधियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने और टेकिनिकल सर्विलांस की सहायता से उनके लोकेशन को ट्रैक करने में लगी रहती है. इसी क्रम में पुलिस को इसके बारे में पता चला, जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मार कर आर के पुरम इलाके से इसे दबोच लिया.

पुलिस आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.