ETV Bharat / state

Delhi Metro: दरवाजे में बार-बार पैर फंसा कर मेट्रो नहीं चलने दे रहे युवकों को वीडियो वायरल, ट्विटर पर भड़के लोग - मेट्रो का गेट बंद होने लगता है

दिल्ली मेट्रो का अब एक और वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ शरारती युवक मेट्रो के गेट को बंद नहीं होने दे रहे. वह बार-बार गेट के बीच में अपना पैर डालकर उसे बंद नहीं होने दे रहे. यह वीडियो इंस्टाग्राम और टि्वटर पर वायरल हो रहा है, जिसके खिलाफ लोग कार्रवाई की मांग कर रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: कभी अश्लील हरकत, कभी उटपटांग शॉर्ट वीडियो शूट करने तो कभी लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल होने कारण दिल्ली मेट्रो अक्सर चर्चा में रहती है. आज मेट्रो एक बार फिर से एक वीडियो वायरल होने से चर्चा में है. इस वीडियो में कुछ लड़के ब्लू लाइन मेट्रो को चलने नहीं दे रहे हैं. मेट्रो में सवार दो लड़के जैसे ही मेट्रो का गेट बंद होने लगता है, उसमें पैर फंसा देते हैं. वीडियो में लड़के बार-बार ऐसा करते हुए दिख रहे हैं. इनके साथ चार पांच अन्य लड़के भी हैं जो उनकी इस हरकत पर खूब हंस रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ऐसा करने से मना कर रहे हैं. इसके बावजूद लड़के मेट्रो को नहीं चलने दे रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम और टि्वटर पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर अमन नाम के युवक ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसे लोगों के कारण मेट्रो लेट हो जाती है. दिल्ली मेट्रो ने अपने जवाब में लिखा है कि ट्रेन को चलने से रोकना कानूनन अपराध है. इन लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सैकड़ों टि्वटर यूजर ने अपना रोष प्रकट किया है. एक यूजर ने लिखा है कि एक हजार लोग घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और यह बेवकूफ खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Metro : मेट्रो में सरेआम Kiss करते नजर आया कपल, वीडियो वायरल

इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली मेट्रो में कुछ लोगों ने ऐसी हरकत की है, जिससे कि अन्य यात्री असहज हुए हैं. हाल ही में एक शर्मनाक घटना हुई थी जब एक युवक की अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में दिख रहा था कि उसकी अश्लील हरकत से परेशान होकर उसके बगल में बैठी लड़की उठकर दूसरी सीट पर चली जाती है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Metro में फर्श पर लेटकर किस करते कपल का वीडियो वायरल, अश्लील बताकर भड़के लोग

नई दिल्ली: कभी अश्लील हरकत, कभी उटपटांग शॉर्ट वीडियो शूट करने तो कभी लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल होने कारण दिल्ली मेट्रो अक्सर चर्चा में रहती है. आज मेट्रो एक बार फिर से एक वीडियो वायरल होने से चर्चा में है. इस वीडियो में कुछ लड़के ब्लू लाइन मेट्रो को चलने नहीं दे रहे हैं. मेट्रो में सवार दो लड़के जैसे ही मेट्रो का गेट बंद होने लगता है, उसमें पैर फंसा देते हैं. वीडियो में लड़के बार-बार ऐसा करते हुए दिख रहे हैं. इनके साथ चार पांच अन्य लड़के भी हैं जो उनकी इस हरकत पर खूब हंस रहे हैं.

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ऐसा करने से मना कर रहे हैं. इसके बावजूद लड़के मेट्रो को नहीं चलने दे रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम और टि्वटर पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर अमन नाम के युवक ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसे लोगों के कारण मेट्रो लेट हो जाती है. दिल्ली मेट्रो ने अपने जवाब में लिखा है कि ट्रेन को चलने से रोकना कानूनन अपराध है. इन लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सैकड़ों टि्वटर यूजर ने अपना रोष प्रकट किया है. एक यूजर ने लिखा है कि एक हजार लोग घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और यह बेवकूफ खेल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi Metro : मेट्रो में सरेआम Kiss करते नजर आया कपल, वीडियो वायरल

इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली मेट्रो में कुछ लोगों ने ऐसी हरकत की है, जिससे कि अन्य यात्री असहज हुए हैं. हाल ही में एक शर्मनाक घटना हुई थी जब एक युवक की अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में दिख रहा था कि उसकी अश्लील हरकत से परेशान होकर उसके बगल में बैठी लड़की उठकर दूसरी सीट पर चली जाती है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Metro में फर्श पर लेटकर किस करते कपल का वीडियो वायरल, अश्लील बताकर भड़के लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.