नई दिल्ली: कभी अश्लील हरकत, कभी उटपटांग शॉर्ट वीडियो शूट करने तो कभी लड़ाई-झगड़े के वीडियो वायरल होने कारण दिल्ली मेट्रो अक्सर चर्चा में रहती है. आज मेट्रो एक बार फिर से एक वीडियो वायरल होने से चर्चा में है. इस वीडियो में कुछ लड़के ब्लू लाइन मेट्रो को चलने नहीं दे रहे हैं. मेट्रो में सवार दो लड़के जैसे ही मेट्रो का गेट बंद होने लगता है, उसमें पैर फंसा देते हैं. वीडियो में लड़के बार-बार ऐसा करते हुए दिख रहे हैं. इनके साथ चार पांच अन्य लड़के भी हैं जो उनकी इस हरकत पर खूब हंस रहे हैं.
-
Ase logo ki wajhse metro (@OfficialDMRC) late hoti hai🤦 pic.twitter.com/l7nopyU6UK
— Aman (@imb0yaman) June 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ase logo ki wajhse metro (@OfficialDMRC) late hoti hai🤦 pic.twitter.com/l7nopyU6UK
— Aman (@imb0yaman) June 8, 2023Ase logo ki wajhse metro (@OfficialDMRC) late hoti hai🤦 pic.twitter.com/l7nopyU6UK
— Aman (@imb0yaman) June 8, 2023
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग ऐसा करने से मना कर रहे हैं. इसके बावजूद लड़के मेट्रो को नहीं चलने दे रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम और टि्वटर पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर अमन नाम के युवक ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा है कि ऐसे लोगों के कारण मेट्रो लेट हो जाती है. दिल्ली मेट्रो ने अपने जवाब में लिखा है कि ट्रेन को चलने से रोकना कानूनन अपराध है. इन लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सैकड़ों टि्वटर यूजर ने अपना रोष प्रकट किया है. एक यूजर ने लिखा है कि एक हजार लोग घर पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं और यह बेवकूफ खेल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Delhi Metro : मेट्रो में सरेआम Kiss करते नजर आया कपल, वीडियो वायरल
इससे पहले भी कई बार ऐसा हुआ है जब दिल्ली मेट्रो में कुछ लोगों ने ऐसी हरकत की है, जिससे कि अन्य यात्री असहज हुए हैं. हाल ही में एक शर्मनाक घटना हुई थी जब एक युवक की अश्लील हरकत करते हुए वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में दिख रहा था कि उसकी अश्लील हरकत से परेशान होकर उसके बगल में बैठी लड़की उठकर दूसरी सीट पर चली जाती है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Metro में फर्श पर लेटकर किस करते कपल का वीडियो वायरल, अश्लील बताकर भड़के लोग