नई दिल्ली/गाजियाबाद: नया साल आने वाला है. ऐसे में अगर आप इस मौके पर अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिल्कुल सही दिशा में सोच रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप नए साल के जश्न को यादगार बना सकते हैं. ऐसे में हम आपको यहां की कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां काम खर्चे में नए साल का जश्न दोगुना हो जाएगा. खास बात है कि यहां गत वर्षों की तुलना में इस साल भारी तादाद में लोगों के आने की संभावना है.
नेशनल रेल म्यूजियम: फैमिली के साथ आप नए साल पर नेशनल रेल म्यूजियम विजिट कर सकते हैं. यहां पर टॉय ट्रेन के सफर का लुक उठा सकते हैं. बच्चों को भी यह जगह खास पसंद आती है. नेशनल रेल म्यूजियम का टिकट भी काफी सस्ता है. यहां बच्चों का टिकट ₹10 और बड़ों का टिकट ₹50 का है. रेल म्यूजियम में आपको विभिन्न रेल मॉडल देखने को मिलेंगे.
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज: फ्रेंड्स और फैमिली के साथ आप दिल्ली का गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज घूम सकते हैं. सुकून देने वाले प्राकृतिक नजारों से यह पार्क भरा हुआ है. यहां 200 से अधिक आपको फूल और सुगंधित पौधे देखने को मिलेंगे. यहां पर आपको एक अलग ही सुकून का एहसास होगा. न्यू ईयर पर अगर आप शोर शराबे से हटकर सुकून की जगह पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है. इस जगह पर आपको बहुत ही पॉजिटिव वाइब्स मिलेगी.
ओखला बर्ड सेंचुरी: अगर आप नया साल प्रकृति के साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप ओखला बर्ड सेंचुरी विकसित कर सकते हैं. नेचर लवर के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है. ओखला बर्ड सैंक्चुअरी दिल्ली नोएडा के बॉर्डर पर है. यमुना नदी पर बने ओखला ब्रिज के पास 3.5 स्क्वायर किलोमीटर में यह बर्ड सेंचुरी फैली हुई है. यहां आप आकर बर्ड वाचिंग कर सकते हैं. इस सेंचुरी में आपको 400 से अधिक प्रजातियों के पक्षी देखने को मिलेंगे.
लोधी गार्डन: न्यू ईयर पर अगर आप फैमिली या फिर फ्रेंड्स के साथ पिकनिक मनाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए लोधी गार्डन बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. लोधी गार्डन में घूमने के लिए आपको पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
- ये भी पढ़ें: दिल्ली में ठंड और कोहरे का कोहराम, 110 हवाई उड़ानों पर पड़ा असर, दर्जनों ट्रेनें भी प्रभावित
इंडिया गेट: दिल्ली वालों की पसंदीदा जगह इंडिया गेट है. यहां न्यू ईयर पर बड़ी संख्या में लोग घूमने पहुंचते हैं. न्यू ईयर पर आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ इंडिया गेट घूमने का प्लान कर सकते हैं. ध्यान रहे कि नए साल पर इंडिया गेट पर काफी भीड़ होती है और पार्किंग भी मुश्किल से मिलती है. यहां पर नेताजी की मूर्ति लोगों में आकर्षण का केंद्र बनेगी.