नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत का आंकड़ा देर से जारी करने को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. वहीं चुनाव आयोग ने रविवार देर शाम को विधानसभा अनुसार वोट प्रतिशत जारी कर दिया. कश्मीरी गेट स्थित दफ्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की.
दो प्रतिशत ज्यादा हुई वोटिंग
बता दें कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर रणबीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि राजधानी की 70 विधानसभा सीट पर हमने बेहतर मतदान के प्रयास किए हैं. कुल 62.59 प्रतिशत वोटिंग हुई है. उन्होंने बताया कि 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में 60. 67 प्रतिशत वोट पड़े थे तो वहीं दूसरी 2020 के इस चुनाव में लगभग दो प्रतिशत वोट बड़ा है.
उनका मानना है कि यह संख्या और ज्यादा होनी चाहिए थी. वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो वोट प्रतिशत इस बार कम हुआ है. 2015 के विधानसभा चुनाव में यह वोट प्रतिशत लगभग 67 प्रतिशत था.
देरी से क्यों जारी हुए आंकड़े
अहम बात यह है कि चुनाव आयोग यह दावे करते आ रहा था कि वह जल्द से जल्द अपनी वेबसाइट पर वोट प्रतिशत के आंकड़े जारी कर देगा. लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आंकड़े सामने नहीं आए. इस बाबत राजनीति ने भी मोड़ ले लिया तो वहीं मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह का कहना है कि यह एक तकनीकी प्रक्रिया है. जिसके जरिए हम अगले दिन ही जारी करते हैं. उन्होंने कहा कि कई पोलिंग बूथ पर देर रात तक वोटिंग हुई जिसकी वजह से वोट प्रतिशत बताने में हमें देरी हुई.
सबसे ज्यादा बल्लीमारान में पड़े वोट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि राजधानी दिल्ली के 70 विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे ज्यादा बल्लीमारान विधान सभा क्षेत्र में 71. 6 प्रतिशत वोटिंग हुई तो वहीं सबसे कम दिल्ली कैंट विधानसभा में हुई जहां 45.4 प्रतिशत मतदान हुआ.