नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के अवसर पर लोग अपने-अपने शिक्षकों को याद कर रहे हैं. राष्ट्रपति द्वारा देश भर से चुने गए 75 शिक्षकों को पुरस्कार दिया गया. वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर रही हैं. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्वीट करके मनीष सिसोदिया को याद करते हुए लिखा कि मनीष टीम एजुकेशन के लीडर हैं. उनके साथ गुजारा हर पल सीखने और जानने का एक मौका रहा है. आज शिक्षक दिवस के मौके पर, मैं मनीष सर को भी शुभकामनाएं देती हूं. वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग से लेकर सुविधाओं तक, उनकी बदौलत, आज केजरीवाल सरकार दिल्ली के शिक्षकों के लिए इतने बड़े कदम उठा पाई है.
शराब घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी को शिक्षा विभाग के साथ सिसोदिया के पास रहे 18 विभागों में से अधिकतर विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सिसोदिया को शराब घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए पहली बार 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था तब से वह तिहाड़ जेल में बंद हैं. इससे पहले हाईकोर्ट ने 30 मई को उन्हें जमानत देने से इनकार कर चुका है. उन्हें ईडी द्वारा दर्ज मामले में 9 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में हैं.
-
मनीष जी टीम एजुकेशन के लीडर है। उनके साथ गुजारा हर पल सीखने और जानने का एक मौका रहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) September 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज शिक्षक दिवस के मौके पर, मैं मनीष सर को भी शुभकामनाएँ देती हूँ। वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग से लेकर सुविधाओं तक, उनकी बदौलत, आज केजरीवाल सरकार दिल्ली के शिक्षकों के लिए इतने बड़े कदम उठा पाई है.. pic.twitter.com/O9dDc4UqAa
">मनीष जी टीम एजुकेशन के लीडर है। उनके साथ गुजारा हर पल सीखने और जानने का एक मौका रहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) September 5, 2023
आज शिक्षक दिवस के मौके पर, मैं मनीष सर को भी शुभकामनाएँ देती हूँ। वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग से लेकर सुविधाओं तक, उनकी बदौलत, आज केजरीवाल सरकार दिल्ली के शिक्षकों के लिए इतने बड़े कदम उठा पाई है.. pic.twitter.com/O9dDc4UqAaमनीष जी टीम एजुकेशन के लीडर है। उनके साथ गुजारा हर पल सीखने और जानने का एक मौका रहा है।
— Atishi (@AtishiAAP) September 5, 2023
आज शिक्षक दिवस के मौके पर, मैं मनीष सर को भी शुभकामनाएँ देती हूँ। वर्ल्ड-क्लास ट्रेनिंग से लेकर सुविधाओं तक, उनकी बदौलत, आज केजरीवाल सरकार दिल्ली के शिक्षकों के लिए इतने बड़े कदम उठा पाई है.. pic.twitter.com/O9dDc4UqAa
राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी ईडी और सीबीआई द्वारा दर्ज केस में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए एक दिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक की छूट दी थी. तब सिसोदिया दिल्ली पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच पत्नी से मिले थे. उस दौरान सिसोदिया की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी कर सिसोदिया से मुलाकात के दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी को लेकर अपना दर्द जाहिर किया था.
ये भी पढ़ें : Teachers Day 2023: यमुना खादर इलाके में झोपड़ी में स्कूल चलाकर बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहे सतेंद्र