निर्भया मामले में सुनवाई कल तक के लिए टली. कोर्ट ने कहा कि दोषी पवन को अपनी आखिरी सांस तक कानूनी मदद लेने का अधिकार है.
निर्भया रेप केस: सुनवाई कल तक के लिए टली, 'दोषी पवन को अपनी आखिरी सांस तक कानूनी मदद लेने का अधिकार' - Nirbhayas parents
15:07 February 12
कानूनी मदद लेने का अधिकार
14:49 February 12
हम इंसाफ चाहते हैं
निर्भया के पिता ने भी कोर्ट में कहा कि आज की तारीख में इनको वकील देना निर्भया के साथ इंसाफ नहीं होगा. तब जज ने कहा कि नियम के हिसाब से देना होगा. उसके बाद निर्भया के पिता ने कहा हम इंसाफ चाहते हैं.
14:49 February 12
कोर्ट डेथ वारंट जारी करे.
निर्भया की मां अदालत में रो पड़ीं. दोनों हाथों को जोड़कर जज से कहा कि हम कई सालों से अदालत के चक्कर लगा रहे हैं, इंसाफ के लिए. आज कोर्ट डेथ वारंट जारी करे.
14:48 February 12
लीगल ऐड
तब जज ने लीगल ऐड के ऑफिस से सीनियर व्यक्ति को कोर्ट में बुलाया और साथ ही लीगल ऐड में कौन कौन से वकील है उनकी सूची मांगी।
14:48 February 12
वृंदा ग्रोवर
जज ने मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर से पूछा कि क्या आप पवन का केस लेना चाहती है, तब वृंदा ग्रोवर ने मना कर दिया.
14:47 February 12
वकील पर विवाद
जज ने पवन गुप्ता के पिता को कहा कि आप कह रहे हैं कि आप परसों वकील को ले आएंगे आप ऐसे व्यक्ति के पास क्यों गए? दोषी पवन गुप्ता ने कहा कि वो कल अपना वकील ले कर कोर्ट के समक्ष आएंगे.
14:46 February 12
पवन गुप्ता
जज ने दोषी पवन गुप्ता के पिता से कहा कि आपको सरकार की तरफ से वकील देंगे. जज ने दोषी पवन गुप्ता के पिता को कहा कि आपको पानी के पास लाया जा सकता है लेकिन पानी पीना है या नहीं ये आपको तय करना है.
14:46 February 12
डेथ वारंट जारी किया जाए
लोक अभियोजक ने कहा कि आज की तारीख में किसी भी दोषी की कोई याचिका लंबित नहीं हैं इसलिए डेथ वारंट जारी किया जाए. पी पी ने कहा कि दोषी जानबूझ कर इस मामले में देरी कर रहे हैं.
14:45 February 12
पवन के पिता अब एक नया वकील करेंगे.
विशेष लोक अभियोजक ने बहस की शुरुआात करते हुए कहा कि सभी दोषियों और उनके वकील को नोटिस जारी किया था. एपी सिंह ने दोषी पवन गुप्ता की तरफ से नोटिस स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. एपी सिंह ने कहा अब वो पवन के वकील नहीं हैं. पवन के पिता अब एक नया वकील करेंगे.
14:43 February 12
निर्भया मामले में सुनवाई जारी
नई दिल्ली: निर्भया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू. तिहाड़ जेल प्रशासन और निर्भया के माता-पिता दोनों ने ही अर्जी दाखिल कर फेश डेथ वारंट जारी करने की मांग की है.
15:07 February 12
कानूनी मदद लेने का अधिकार
निर्भया मामले में सुनवाई कल तक के लिए टली. कोर्ट ने कहा कि दोषी पवन को अपनी आखिरी सांस तक कानूनी मदद लेने का अधिकार है.
14:49 February 12
हम इंसाफ चाहते हैं
निर्भया के पिता ने भी कोर्ट में कहा कि आज की तारीख में इनको वकील देना निर्भया के साथ इंसाफ नहीं होगा. तब जज ने कहा कि नियम के हिसाब से देना होगा. उसके बाद निर्भया के पिता ने कहा हम इंसाफ चाहते हैं.
14:49 February 12
कोर्ट डेथ वारंट जारी करे.
निर्भया की मां अदालत में रो पड़ीं. दोनों हाथों को जोड़कर जज से कहा कि हम कई सालों से अदालत के चक्कर लगा रहे हैं, इंसाफ के लिए. आज कोर्ट डेथ वारंट जारी करे.
14:48 February 12
लीगल ऐड
तब जज ने लीगल ऐड के ऑफिस से सीनियर व्यक्ति को कोर्ट में बुलाया और साथ ही लीगल ऐड में कौन कौन से वकील है उनकी सूची मांगी।
14:48 February 12
वृंदा ग्रोवर
जज ने मुकेश की वकील वृंदा ग्रोवर से पूछा कि क्या आप पवन का केस लेना चाहती है, तब वृंदा ग्रोवर ने मना कर दिया.
14:47 February 12
वकील पर विवाद
जज ने पवन गुप्ता के पिता को कहा कि आप कह रहे हैं कि आप परसों वकील को ले आएंगे आप ऐसे व्यक्ति के पास क्यों गए? दोषी पवन गुप्ता ने कहा कि वो कल अपना वकील ले कर कोर्ट के समक्ष आएंगे.
14:46 February 12
पवन गुप्ता
जज ने दोषी पवन गुप्ता के पिता से कहा कि आपको सरकार की तरफ से वकील देंगे. जज ने दोषी पवन गुप्ता के पिता को कहा कि आपको पानी के पास लाया जा सकता है लेकिन पानी पीना है या नहीं ये आपको तय करना है.
14:46 February 12
डेथ वारंट जारी किया जाए
लोक अभियोजक ने कहा कि आज की तारीख में किसी भी दोषी की कोई याचिका लंबित नहीं हैं इसलिए डेथ वारंट जारी किया जाए. पी पी ने कहा कि दोषी जानबूझ कर इस मामले में देरी कर रहे हैं.
14:45 February 12
पवन के पिता अब एक नया वकील करेंगे.
विशेष लोक अभियोजक ने बहस की शुरुआात करते हुए कहा कि सभी दोषियों और उनके वकील को नोटिस जारी किया था. एपी सिंह ने दोषी पवन गुप्ता की तरफ से नोटिस स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. एपी सिंह ने कहा अब वो पवन के वकील नहीं हैं. पवन के पिता अब एक नया वकील करेंगे.
14:43 February 12
निर्भया मामले में सुनवाई जारी
नई दिल्ली: निर्भया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई शुरू. तिहाड़ जेल प्रशासन और निर्भया के माता-पिता दोनों ने ही अर्जी दाखिल कर फेश डेथ वारंट जारी करने की मांग की है.